अल्मोड़ाः जनसेवा के तहत गांव में पहुंचा दी चिकित्सा टीम, मुफ्त में कराया ग्रामीणों का इलाज
⏭️ जगत मोहनी फाउंडेशन एवं होटल शिखर के सौजन्य से मिली सुविधा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जनसेवा की श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्र डोटियाल गांव में आज मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगा। जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम से अपनी विविध स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के निदान के लिए चेकअप कराया और उपचार के लिए निःशुल्क दवाएं लीं। जहां ग्रामीणों को चेकअप के लिए दूर शहरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, वहीं गांव में ही उन्हें चेकअप के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरो फिजीशियन, दंत रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ आसानी से बिना फीस के उपलब्ध हो गए। यह सुविधा जगत मोहनी फाउंडेशन एवं अल्मोड़ा के नामी होटल शिखर के सौजन्य से मिल सकी।
यह शिविर जिले के ताकुला ब्लाक अंतर्गत स्थित डा. लीलाधर भट्ट श्री राम विद्या मंदिर इंटर कालेज डोटियालगांव में आयोजित हुआ। जिसमें न्यूरो फिजीशियन डा. लक्ष्मीकांत जोशी, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. लक्ष्मण सुथार, दंत रोग विशेषज्ञ डा. संतोष बिष्ट व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. जसेी दुर्गापाल एवं उनकी सहयोगी चिकित्सा टीम पहुंची।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए अलग-अलग परेशानियों से पीड़ित तमाम लोग पहुंचे और उन्होंने चेकअप कराकर उपचार के लिए मुफ्त दवाएं लीं। इस मौके पर कालेज के अध्यक्ष एवं होटल शिखर के प्रबंधक राजेश बिष्ट, गोकुल रावत, मंगल बिष्ट, नरेंद्र पंत, गणेश भट्ट, मीनाक्षी पाठक आदि कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।