EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: आगंनबाड़ी कार्यकर्तियां फिर मुखर, सीएम को भेजा ज्ञापन

08:07 PM Aug 27, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ मांगें जल्द नहीं माने जाने पर आंदोलन का बिगुल फूंकने का ऐलान

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां मुखर होने लगी हैं। अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने आज जिला मुख्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया। सभा के बाद डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया, तो वह आंदोलन का बिगुल फूंक देंगे।

Advertisement

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने के बजाए उपेक्षा कर रही है। उन्होंने न्यूनतम मानदेय 18 हजार करने, सेवानिवृत्ति पर दस लाख रुपये देने, सहायिकाओं को पदोन्नति देने, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 के बजाए 62 करने, मोबाइल फोन उपलब्ध कराने, फोन खर्च 200 के बजाए 400 करने, यात्रा भत्ता व ढुलान खर्च को भुगतान छह महीने के भीतर करने, निजी भवन के बजाए अपने भवन में केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवती देवी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News