बागेश्वर: सरयू नदी पर बंद झूला पुल के फिर खुलने की उम्मीद जगी
✒️ मार्च प्रथम पखवाड़े में जांच को आगएी टेक्निकल टीम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरयू नदी में बने झूला पुल, जो वर्तमान में बंद है, के खुलने की उम्मीद एक बार फिर से जाग उठी है। तीन मार्च से नौ मार्च के बीच दिल्ली से जांच के लिए टैक्निकल टीम यहां पहुंचेगी। जांच रिपोर्ट के बाद ही पुल के खुलने का रास्ता साफ होगा। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से जल्द पुल को खोलने की मांग की है।
मालूम हो कि झूला पुल को प्रशासन ने एक साल से आवाजाही के लिए बंद किया है। पुल पुराना होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है। प्रशासन का कहना है कि जब तक सैफ्टी ऑडिट टीम इसके लिए अनुमति नहीं देगी तब तक इसे बंद रखा जाएगा। इधर पुल बंद रखने पर व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि पुल में आवाजाही बंद होने से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसके विरोध में उन्होंने नौ जनवरी को बाजार भी बंद किया। उत्तरायणी मेले का भी विरोध किया था। बाद में प्रशासन की आश्वासन के बाद यह निर्णय वापस हुआ। अब तीन मार्च से नौ मार्च के बीच दिल्ली से ऑडिट टीम के पहुंचने की उम्मीद है। लोनिवि के ईई जीएस कुटियाल ने बताया कि टीम मार्च पहले सप्ताह में पहुंचेगी। उनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इधर नगर व्यापर मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि पुल खुलने के बाद ही उनके कारोबार पर पंख लगेंगे।