बागेश्वर: सर्वाधिक 3000 मीटर की दौड़ में योगेश कुमार प्रथम
✍️ ब्लाक स्तरीय शीतकालीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता, अव्वल प्रतिभागी पुरस्कृत
✍️ उधर राजकीय बालिका इंटर कालेज पाये ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शीतकालीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता डिग्री कालेज में आयोजित की गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्हें जिला स्तर पर अच्छे खेल का प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।
विकासखंड स्तरीय एथलेटिक्स बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ मान्यता गुरुरानी, संध्या, हिमानी, बालक वर्ग में राहुल फर्स्वाण, रवि बघरी, मयंक सिंह प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। 3000 मीटर में योगेश कुमार, रविंद्र सिंह, मोनिका भाकुनी, कल्पना, 1500 मीटर में मनीष सिंह, पंकज कुमार, तनिषा खेतवाल क्रमश: रहीं। 400 मीटर में देव कुमार, डेविड ड्याराकोटी, तोषु पांडे, भावना पांडे प्रथम तथा द्वितीय रहे। लंबी कूद में लोकेश परिहार, योगेश कुमार, राजेंद्र नगरकोटी, दीक्षा, गुड़िया धपोला, भावना टंगड़िया क्रमश: रहे। ऊंची कूद में आशीष कुमार, राजा मेहता, राजेंद्र, सोनी पांडे, शिखा, दीक्षा कनवाल अव्वल रहीं। इस दौरान अंजू कालाकोटी, हेम चंद्र लोहनी, प्रकाश रावत, कुलदीप वर्मा, लता डसीला आदि उपस्थित थे।
राबाइंका पाये ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप
गरुड़: माध्यमिक विद्यालयों की विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाये ने पूरी प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियनशिप प्राप्त की। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मिनी स्टेडियम पुरड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व बिनखोली के ग्राम प्रधान देवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि खेल तन और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं। इस मौके पर राइंका वज्यूला के अनुज कुमार ने 800 मीटर, 1500 मीटर व 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त की। इसके अलावा राइंका तिलस्यारी की नीमा बचखेती, इंका गागरीगोल की खुशी गोस्वामी, राइंका गरुड़ की हेमा परिहार व हरीश बोरा, राइंका कौसानी के अमित कुमार, राबाइंका पाये की गरिमा, राइंका अमस्यारी की कला ने भी व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त की। पूरी प्रतियोगिता में राबाइंका पाये प्रथम, राइंका गरुड़ द्वितीय व राइंका कौसानी तृतीय स्थान पर रहा। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक पांडेय ने किया।