EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

स्नेहा, हर्षित, कमला, अंकित, दिव्यांशु व मयंक ने किया विद्यालय टॉप

08:44 PM May 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ बागेश्वर जिले के बच्चों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में तमाम बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में जिम कार्बेट इंटरनेशनल स्कूल में स्नेहा जोशी, सेंट एडम्स गरुड़ में हर्षित बड़सीला, महर्षि विद्या मंदिर बिलौना की दसवीं की कमला, आनंदी एकेडमी के अंकित बिष्ट, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में दिव्यांशु जोशी व केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर के मयंक खाती ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में टाप किया।

Advertisement

स्नेहा ने पाए 94.40 फीसदी अंक

जिम कार्बेट इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं बोर्ड में स्नेहा जोशी 94.40 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टापर रहीं। आदित्य तिवारी 93 तथा चेतन सिंह बिष्ट 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य पीसी कपिल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इंटर मीडिएट में बेहतर करने का आह्वान किया।
हर्षित रहे सेंट एडम्स टापर

Advertisement

सेंड एडम्स गरुड़ में दसवीं में हर्षित बड़सीला 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, जागृति बुटोला 93.60 द्वितीय तथा हमजा सिद्दकी 93.40 के साथ तृतीय रही, जबकि विजय कुमार 92.60, भूमिका डसीला 92.20 अंक के साथ उत्तीर्ण हुई। प्रधानाचार्य रजिया सिद्दकी, प्रबंधक जावेद सिद्दकी ने अव्वल रहे विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया।
महर्षि में कमला रही अव्वल

महर्षि विद्या मंदिर बिलौना की दसवीं की छात्रा कमला 85.60 अंक के साथ टापर रही। दक्षिता जोशी 84.60, स्नेहलता बोरा 84.20 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: रही। प्रधानाचार्य रेखा धामी ने सभी मेधावियों को मिष्ठान वितरित किया।
आनंदी एकेडमी में अंकित टापर

Advertisement

आनंदी एकेडमी के अंकित बिष्ट ने 95 अंक के साथ परीक्षा पास की। वह पहले स्थान पर रहे। तन्मय राठौर 90.80 तथा शिवराज सिंह रौतेला 87.60 प्रतिशत के साथ क्रमश: रहे। प्रधानाचार्य गौरव पंत ने छात्र-छात्राओं को बधाइयां दीं।
कंट्रीवाइड के टापर दिव्यांशु

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में दसवीं की टापर दिव्यांशु जोशी रहे। उन्होंने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शिवी शर्मा 94.40 के साथ द्वितीय, हर्षित सती 94.20 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि हिमांशु सती, मृदुल उपाध्याय, 93.8, अभिषेक मेहता 90 प्रतिशत अंकों के साथ मेधावी रहे। उपाध्यक्ष जगदीश पांडे ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय की निकिता टापर

केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर दसवीं में मयंक खाती 89.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम रहे। भूमित्र पांडे 88.90 तथा भगवान 88 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: रहे। उधर, जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में निकिता गोस्वामी 95 प्रतिशत के साथ प्रथम, दीक्षा कपकोटी तथा ओजस वर्मा 94.40 के साथ द्वितीय, माही नैनवाल 93 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय रहे।

Related News