For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

खैरना : शराब पीकर वाहन चलाने पर 02 गिरफ्तार, 01 वाहन सीज

07:31 PM Dec 21, 2023 IST | CNE DESK
खैरना   शराब पीकर वाहन चलाने पर 02 गिरफ्तार  01 वाहन सीज
शराब पीकर वाहन चलाने पर 02 गिरफ्तार
Advertisement

📌 शराब के नशे में कार में मार दी टक्कर

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी। खैरना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने व शराब के नशे में दुर्घटना करने पर दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है।

चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक टैक्सी चालक हरतपा नैनीताल निवासी को वाहन संख्या UK13TA0939 को शराब पीकर वाहन चलाने पर 185/202 MV act में गिरफ्तार किया गया और लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को प्रेषित की जा रही है।

Advertisement

शराब के नशे में कार में मार दी टक्कर
शराब के नशे में कार में मार दी टक्कर

दो वाहनों की टक्कर की सूचना पर पहुंची पुलिस

चौकी खैरना में डायल 112 द्वारा सूचना मिली कि चमडिया के पास दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा पाया कि वाहन मोटरसाइकिल संख्या UK04AG2995 को मौना नैनीताल निवासी चालक, चलाकर हल्द्वानी से मौना जा रहा था‌।

चेक करने पर चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर चमड़िया के पास बागेश्वर की ओर से आ रही टैक्सी कार संख्या UK02TA2618 में टक्कर मार दी। जिसे अंतर्गत धारा 185/181/39/192/202/207 एमबी एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया।

अन्य 03 वाहन‌ चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने चालान कर रुपये तीन हजार संयोजन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना, कांस्टेबल प्रयाग जोशी व कांस्टेबल राजेंद्र सती शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×