अल्मोड़ा: रेस्टोरेंट संचालक समेत 03 लोग गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में पुलिस का चेकिंग अभियान व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अलग—अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनमें रेस्टोरेंट संचालक, शराब का धंधेबाज व लंबे समय से फरार वारंटी शामिल है।
रेस्टोरेंट संचालक हुआ गिरफ्तार
मामले के मुताबिक थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग पर निकली थी, इसी दौरान कौसानी रोड स्थित चनौदा में एक रेस्टोरेंट से 48 पव्वे व 03 बोतल देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई। इस पर रेस्टोरेंट संचालक आनन्द राम पुत्र शंकर राम, निवासी ग्राम शैल, चनौदा, सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके विरुद्ध थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक धरम सिंह, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र राय व कांस्टेबल वेद प्रकाश शामिल रहे।
शराब के साथ सल्ट में एक दबोचा
जिले के सल्ट थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चिमटाखाल तिराहे पर बस स्टॉप सेंटर के पास गौरव कुमार पुत्र विजय सिंह, निवासी दारापुर ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम साकर, मरचूला सल्ट के कब्जे से 30 बोतल अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद की और उसे गिरफ्तार करते हुए थाने में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक दीवान बिष्ट, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल विपिन पांथरी व मदन सिंह बोरा शामिल रहे।
लंबे समय से फरार वारंटी पकड़ा
थाना सोमेश्वर की एक पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार वारंटी मनोज बिष्ट पुत्र खड़क सिंह बिष्ट निवासी रतनपुरम कॉलोनी बिठोरिया, मुखानी, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। ठोस सुरागरसी व पतारसी के बाद उसे हल्द्वानी से गिरफ्तार कर आज अल्मोड़ा में न्यायालय में पेश किया गया। उसके खिलाफ धारा—120 बी भादवि के तहत न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। यह वारंटी काफी लंबे से फरार चल रहा था।पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह व कांस्टेबल वेद प्रकाश शामिल रहे।