गरुड़: खूंखार बैल के हमले से 06 लोग घायल, भागकर बची जान
✍️ रेबीज संक्रमण होने का अंदेशा, बैल के आतंक से निजात दिलाने की मांग
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले के गरुड़ में एक बैल खूंखार बन फिरा है, इसने एक ही दिन में छह लोगों पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया। लोगों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। लोगों ने प्रशासन से बेसहारा/आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
गरुड़ में आवारा कुत्तों के आतंक के साथ ही अब बैल भी खूंखार होने लगे हैं। एक बैल ने खूंखार बैल ने एक ही दिन में छह लोगों पर हमला कर दिया और घायल कर दिया। इस बैल ने साहित्यकार मोहन जोशी पर हमला कर दिया। उन्होंने बमुश्किल भागकर जान बचाई। प्रतीत हो रहा है कि यह बैल मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों इस बैल को पागल कुत्ते ने काटा था। अनुमान है कि उस पर रेबीज का संक्रमण हो चुका है। जिससे चलते वह हमलावर हो चुका है। सिविल सोसायटी के संरक्षक एडवोकेट डीके जोशी, व्यापार संघ गरुड़ के अध्यक्ष महेश बिष्ट ठाकुर, टीटबाजार के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नवीन ममगाई आदि ने तहसील प्रशासन, नगर पंचायत व पशुपालन विभाग से बेसहारा जानवरों को पकड़कर उनका टीकाकरण करने और उनके आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।