For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: भैसियाछाना व हवालबाग ब्लाक के 08 बच्चों को मिली छात्रवृत्ति

09:04 PM Aug 25, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  भैसियाछाना व हवालबाग ब्लाक के 08 बच्चों को मिली छात्रवृत्ति
Advertisement

✍️ मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति वितरण समारोह, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति वितरण समारोह समिति ने आज 8 चयनित बच्चों को छात्रवृत्ति बांटी गई। यहां नगरपालिका सभागार में आयोजित समारोह में भैसियाछाना व हवालबाग विकासखंड के 4—4 बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित की गई। यह छात्रवृत्ति चयनित बच्चों को दो वर्ष के लिए प्रदान की जाती है। इस बार हवालबाग ब्लाक के बच्चों को दूसरे वर्ष और भैसियाछाना ब्लाक के बच्चों को पहले वर्ष छात्रवृत्ति वितरित की गई। इसमें प्रति बच्चा 5—5 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी गई।

Advertisement

कार्यक्रम में भैसियाछाना ब्लॉक के पीएमश्री जीजीआईसी बाड़ेछीना की योगिता गैड़ा, श्रीश्री मां आनन्दमई राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौलछीना के सौरभ महरा, जीआईसी खाटवे की सोनी और अटल उत्कृष्ट राइका नौगांव रीठागाड़ की कोमल मेहरा को छात्रवृत्ति प्रदान की गई जबकि हवालबाग ब्लॉक के जीआईसी चौरा के मयंक बिष्ट, हरदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज पेटशाल के अमन आर्या, जीआईसी कठपुड़िया की पूर्वा कांडपाल और एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की कृतिका को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान समिति से जुड़े कर्मचारी नेता चन्द्रमणि भट्ट की पत्नी तारा भट्ट ने 5 हजार रुपये बच्चों के सहयोग के लिए प्रदान किये तथा जीआईसी धौलछीना की शिक्षिका ममता उपाध्याय ने अपने पिता स्व. डीएन उपाध्याय की स्मृति में 5100 रुपये का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी की मौजूदगी में प्रो. सुशील जोशी, डा. हेमंत कुमार पांडे, प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पांडे, डे—केयर सेंटर के अध्यक्ष हेम जोशी, अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि भट्ट व एआईसी के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी ने सभी च​यनित बच्चों को छात्रवृत्ति, प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र वितरित किये। वक्ताओं ने बच्चों से छात्रवृत्ति को एक प्रोत्साहन समझते हुए लक्ष्य निर्धारण कर उसे हासिल करने के लिए प्रयास करने को कहा। मुख्य अतिथि प्रकाश जोशी ने कहा कि बच्चों को खुद पर भरोसा करना होगा और मंजिल पाने तक लगातार मेहनत करनी होगी। उन्होंने छात्रवृत्ति प्रारंभ करने के लिए जीआईसी स्यालीधार के प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पांडे की सराहना की। इस मौके पर अमन संस्था के प्रमुख और बाल कल्याण स​मिति के अध्यक्ष रघु तिवारी ने छात्रवृत्ति के तीन साल के सफर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्र—छात्रा इसके लिए आवेदन कर सकता है और उसे चयनित होने के बाद कक्षा 11 व कक्षा 12 में दो वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में लमगड़ा ब्लॉक से यह कार्यक्रम शुरू हुआ और अब यह कार्यक्रम लमगड़ा, हलवाबाग व भैसियाछाना ब्लॉक के चयनित बच्चों तक पहुंच चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईसी के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी व संचालन कवि और पूर्व प्रधानाचार्य नीरज पंत ने किया। इस मौके पर जेजे बोर्ड सदस्य नीलिमा भट्ट, दिनेश जोशी, शिक्षक तारा सिंह बिष्ट, अधिवक्ता रमा शंकर नैलवाल, शिक्षक कल्याण मनकोटी, बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भावना जोशी, हरीश उप्रेती, पूरन चन्द्र पांडे, ममता बिष्ट, नीमा कांडपाल, मना खत्री, भारती पांडे, भावना पांडे, तनुजा आगरी, प्रमोद जोशी समेत चयनित बच्चे, अभिभावक व शिक्षक मौजूद थे।

Advertisement


Advertisement
×