सोमेश्वर: वन पंचायतों से जुड़ी 09 सूत्रीय मांगें सीएम को भेजी
🖋️ वन पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष विनोद पाण्डेय ने भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर: वन पंचायत सलाहकार समिति सोमेश्वर ने अध्यक्ष विनोद पांडेय ने लंबे समय से उठाई जा रही मांगों पर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर नाखुशी जाहिर की है और एक बार फिर 09 बिंदुओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया है। यह समस्याएं पूरे प्रदेश की वन पंचायतों के हित में हैं।
ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि वन पंचायत परामर्शदात्री समिति विगत कई सालों से वन पंचायतों की कई समस्याओं के निराकरण के संबंध में सरकार से लगातार पत्राचार किया जा रहा है और कई बारगी शिष्टाचार मुलाकात में भी स्मरण कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया। ज्ञापन में सरपंचों को मानदेय देने का विधेयक पारित करने, नियमावली 1976 के अनुसार पंचायती वन समिति के स्थान पर वन पंचायत सलाहकार समिति लिखे जाने, प्रदेश स्तर पर सलाहकार परिषद का गठन सरपंचों के माध्यम से कराने, वन पंचायतों की लीसा रायल्टी का पैसा प्रतिवर्ष खातों में डालने की मांगें शामिल हैं।
इनके अलावा गांव में वनाग्नि अवरोधक समिति के अध्यक्ष पद पर ग्राम प्रधान की जगह सरपंच को नामित किया जाने, नियमावली की विसंगतियों को दूर करके वन पंचायतों के अधिकार सुदृढ़ करने, प्रत्येक वन पंचायत का सीमांकन राजस्व विभाग द्वारा कराने, प्रदेश में सभी वन पंचायतों के चुनाव एक साथ कराए जाने व प्रत्येक वन पंचायत को वन पंचायत भवन प्रदान किए जाने की मांगें ज्ञापन शामिल हैं।