मतदाताओं में उत्साह : उत्तराखंड में अभी तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
देहरादून/नैनीताल | उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल में मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता मतदान बूथ के बाहर खड़े नजर आये। मतदाताओं में खासा उत्साह है। खासकर बुजुर्ग, महिला और उम्र में वरिष्ठ मतदाता सुबह-सुबह घरों से बाहर निकल आये। पहाड़ों में मतदान का औसत सुबह धीमा रहा। मैदानी इलाकों में सुबह से ही मतदान बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखायी दी। बता दें कि उत्तराखंड में 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
उत्तराखंड में सुबह 9 बजे तक 10.54 प्रतिशत मतदान
उत्तराखंड राज्य में सुबह 9 बजे तक 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ है, लोकसभा सीट की बात करे तो अल्मोड़ा में 10.13%, पौड़ी गढ़वाल में 9.46%, नैनीताल-उधमसिंह नगर में 9.83%, हरिद्वार में 12.49%, टिहरी गढ़वाल में 10.23% मतदान हुआ है।
उत्तराखंड : आज वोटिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मोबाइल-कैमरा आदि घर पर रखे