अल्मोड़ा: केएमओयू की बस में 10 और टेम्पो ट्रेवलर में 07 सवारियां मिली अधिक
✍️ दोनों चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही
✍️ संयुक्त चेकिंग में नियम तोड़ते 32 वाहनों का हुआ चालान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मार्चुला में भीषण बस दुर्घटना के बाद से इनदिनों पुलिस व परिवहन विभाग कुछ सक्रिय प्रतीत हो रहा है। जगह—जगह वाहनों की चेकिंग चल रही है। इसी क्रम में सोमेश्वर थानांतर्गत आज संयुक्त चेकिंग में एक केमू बस व एक टैम्पो ट्रेवलर समेत 32 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की। साथ ही ओवरलोड केएमओयू की बस और टैम्पो ट्रेवलर के चालकों का डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की।
आज यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता के नेतृत्व एवं थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह की पुलिस टीम और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से सोमेश्वर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान इन टीमों ने ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट नहीं पहनने, बिना हेलमेट चलने, ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 32 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की। इस दौरान टीटीओ अखिलेश चौहान ने केएमओयू की एक बस तथा टैम्पो ट्रेवलर का चालान करते हुए उनके चालकों का डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की। चेकिंग में पता चला कि केएमओयू की 30 सीटर में बस में 40 सवारियां बिठाई हैं, जबकि टेम्पो ट्रेवलर में 7 सवारियां अधिक मिली।