For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

1 से 5 जून के बीच काठगोदाम, देहरादून, मुरादाबाद रूट पर 10 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

10:18 AM Jun 01, 2022 IST | CNE DESK
1 से 5 जून के बीच काठगोदाम  देहरादून  मुरादाबाद रूट पर 10 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
Advertisement

देहरादून। जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से कहीं आने या जाने का कार्यक्रम है तो इसे फिलहाल टालना उचित होगा। वजह है कि सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर विभाग को पुलों की मरम्मत का कार्य करना है। काम के लिए विभाग ने इस रूट की कई सवारी गाड़ियों का संचालन को पांच जून तक के लिए निरस्त कर दिया है।

मुरादाबाद सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर बुंदकी नगीना स्टेशन के आसपास रेलवे के कई पुल हैं। काफी पुराने होने के कारण विभाग को पुल संख्या 1202, 1211, 1216 व 1219 की मरम्मत करनी है। मरम्मत के लिए विभाग ने इस रूट पर एक से पांच जून तक के लिए मेगा ब्लॉक लिया है।

Advertisement

इस अवधि में मुरादाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद, देहरादून के बीच आने जाने वाली कुल दस सवारी गाड़ियों का संचालन रद्द किया गया है। प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन का संचालन एक, दो, पांच व छह जून को बंद किया गया है।

नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस

वापसी में 14230 योगनगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून को नहीं चलेगी। देहरादून, काठगोदाम, देहरादून के बीच 12091 व 12092 नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 व 5 जून को नहीं चलेगी। प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 व 6 जून को निरस्त रहेगा।

वापसी में सहारनपुर से प्रयागराज 14512 का संचालन भी 1 व 5 जून को नहीं होगा। चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन 2 व 6 जून को बंद रहेंगी। वापसी में हरिद्वार, चंदौसी 04360 डाउन भी 1 व 5 जून को नहीं चलाई जाएंगी। मुरादाबाद, सहारनपुर मुरादाबाद के बीच 04301 चव 04302 ट्रेन का संचालन एक व पांच जून के लिए निरस्त किया गया है।

मरम्मत कार्य के लिए मुख्यालय से मेगा ब्लॉक लिया गया हे। इस दौरान कुछ गाड़ियों नहीं चलेंगी। यात्रियों को उचित माध्यम से इसकी सूचना दे दी गई है।

उत्तराखंड : लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, धामी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

Advertisement


Advertisement
×