EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

चिकित्सा​ विभाग में 11 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी : डॉ. धन सिंह रावत

09:01 PM Jan 18, 2024 IST | CNE DESK
नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
Advertisement

📌 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

✒️ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम

अल्मोड़ा। शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये सभी पदों पर भर्ती कर रही है। चिकित्सा विभाग 11 हजार लोगों को नौकारी देने जा रहा है। जिसमें वार्ड बॉय, एएनएम, सीएओ, लैब टेक्निशियन, एक्सरे टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन सहित 500 चिकित्सकों की नियुक्ति मार्च में होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज आगमन के दौरान कही।

Advertisement

डॉ. धन सिंह रावत मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में

170 नव नियुक्त अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में पहुंचकर जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के कुल 170 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानायें दी। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के 113 व जनपद बागेश्वर के 57 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारी शामिल हैं।

Advertisement

इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. सीपी भैसाड़ा ने मंत्री को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया और उपस्थित सभी लोगों द्वारा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मंत्री ने नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बडे़ सौभाग्यशाली हैं कि आपको मनुष्य की सेवा करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपको जो जिम्मेदारी आज मिल रही है उसका निर्वहन ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में सभी श्रेणी का कोटा पूरा कर लिया गया है अब किसी भी कोटें के पद चिकित्सा विभाग में खाली नहीं है। कहा कि प्रदेश सरकार ने 378 करोड़ रूपये मेडिकल कालेज के लिये दिये हैं।

Advertisement

डॉ. धन सिंह रावत मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में

धनराशि खर्च करने की गति धीमी

उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज से कहा कि धनराशि खर्च करने की गति काफी धीमी चल रही है। निर्देश दिये कि सांसद, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मेडिकल कालेज के कार्यों में गति लायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया जाय कि वे मैनपावर को बढ़ायें ताकि कार्यों में तेजी लायी जा सके ताकि धनराशि समय से खर्च हो सके।

मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज के लिये खत्याड़ी के लोगों ने जो भूमि दी गयी है उसके लिये सरकार ने 04 करोड़ रूपये रजिस्ट्ररी के लिये अवमुक्त कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर में उप जिला चिकित्सा 50 बेड का बनाया गया है उसके लिये 30 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। मानिला व लमगड़ा में भी नवभवन बनाने के लिये धनराशि दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि जरूरत अनुसार हर चिकित्सालय में चिकित्सों के लिये आवास बनाये जा रहे हैं।

Advertisement

अल्मोड़ा-बागेश्वर में सौ प्रतिशत चिकित्सक नियुक्त होंगे

मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिये धनराशि की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा जनपद अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद में 100 प्रतिशत चिकित्सक नियुक्त कर दिये जायेंगे। कोई भी चिकित्सकों के पद खाली नही रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश को टीबी मुक्त करने का अभियान चला रखा है जिसमें सभी जनपद अपने लक्ष्यों को समय से प्राप्त कर लें। नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों में तेजी लायी जाय। जो बॉन्ड के चिकित्सक चिकित्सालयों से गायब हैं उन्हें सरकार बर्खास्त करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कुल 09 मेडिकल कालेज हो गये है इसलिये हमारे पास चिकित्सों की कोई कमी नहीं रह गयी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 10 हजार पदों पर नौकरी देने जा रहे है। उन्होंने कहा जिन नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र अभी नहीं आये है उन्हें 20 जनवरी तक नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जायेंगे।

मानव सेवा के लिए करें जिम्मेदारी का प्रयोग : टम्टा

इस दौरान विषिष्ट असांसद अजय टम्टा ने नव नियुक्ति नर्सिंग अधिकारियो संबोधित करते हुये कहा आपको जो जिम्मेदारी आज मिल रही है उसका सदप्रयोग मानव सेवा के लिये होना चाहिए। जल्द ही पिथौरागढ़ मे भी मेडिकल कालेज शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के लिये अनेकों जन कल्याणकारी योजनायें चलायी रही हैं।

इस मौके पर उपाध्यक्ष एनएचएम सुरेष भट्ट, जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिला अध्यक्ष बागेश्वर इन्द्रर सिंह फस्वार्ण ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाष शर्मा, पूर्व विधायक रधुनाथ सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, गोविन्द सिंह पिल्खवाल, कैलाश गुरूरानी, महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, हरीश कनवाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरसी पंत, बागेश्वर डीपी जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नव नियुक्ति नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related News