For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

ये है हाल: जिला अस्पताल में 14 चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ के 13 लोग मिले नदारद

08:51 PM Dec 11, 2024 IST | CNE DESK
ये है हाल  जिला अस्पताल में 14 चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ के 13 लोग मिले नदारद

✍️ बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई खुद औचक निरीक्षण पर पहुंचे
✍️ स्पष्टीकरण लेने के आदेश देते हुए सीएमएस लगाई कड़ी फटकार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे, तो उन्हें 14 चिकित्सक तथा  नर्सिंग स्टाफ के 13 लोग ड्यूटी से गायब मिले। उन्होंने सभी को स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं। समय पर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।

Advertisement

जिलाधिकारी आशीष भटगांई बुधवार को नेत्र, दंत चिकित्सा, बाल रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्केन, प्लास्टर आदि कक्षों का निरीक्षण किया। जिसमें अधिकांश चिकित्सक तथा कर्मचारी समय पर अपने कक्ष में उपस्थित नहीं मिले। उपस्थित पंजिका देखने पर 14 चिकित्सक तथा 13 नर्सिंग व अन्य स्टाफ नदारद मिला। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोनिका, प्रभारी सीएमएस डा. डीपी शुक्ला उपस्थित थे। अस्पताल स्टाफ बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहा है। जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। प्रभारी सीएमएस को मशीन सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर स्वास्थ सुविधाओं को परखा। जनरल व महिला वार्ड में बेड के ऊपर गंदी चादरें बिछी मिलीं। उन्होंने प्रभारी सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई। चादरों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। कहा कि मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। अस्पताल परिसर एवं शौचालयों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था देखने को नहीं मिली। जिस पर जिलाधिकारी ने अस्पताल स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई।

Advertisement

Advertisement
×