EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

स्विफ्ट डियाजर से 17.502 किलो गांजा बरामद, कीमत 4.37 लाख 550 रुपये

12:47 PM Jan 27, 2025 IST | Deepak Manral
स्विफ्ट डियाजर कार से 17.502 किलो गांजा बरामद
Advertisement

👉 पुलिस टीम ने धर दबोचे दो तस्कर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। देघाट पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार से गांजे की तस्करी कर रहे दो युवकों को धर दबोचा है। उनके कब्जे से कुल 17.502 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 4,37,550 रुपये आंकी गई है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टालरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा सुरमोली तिराहे करीब 02 किमी केलानी रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार नंबर DL9CAD1959 में पीयूष चन्द्रा व मौ. हुसैन के कब्जे से कुल 17.502 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। कार को सीज किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह गांजा सराईखेत इलाके से रामनगर की ओर ले जा रहे थे जिसे ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष चन्द्रा उम्र 24 वर्ष पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम लूटाबंड, रामनगर जनपद नैनीताल तथा मौ. हुसैन उम्र 25 वर्ष पुत्र मौ. अब्दुल रहीम निवासी ग्राम बेडाझाल पोस्ट करनपुर, रामनगर जनपद नैनीताल शामिल हैं। थाना देघाट पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अमित यादव व कांस्टेबल नीरज सिंह बिष्ट शामिल रहे।

Advertisement

Related News