For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिर हुआ रेल हादसा : हावड़ा-मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतरे, दो लोगों की मौत

12:26 PM Jul 30, 2024 IST | CNE DESK
फिर हुआ रेल हादसा   हावड़ा मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से उतरे  दो लोगों की मौत
Advertisement

रांची | झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बो स्टेशन के पास मंगलवार सुबह 3:43 बजे हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ओम प्रकाश चारण ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना में हावड़ा मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से नीचे उतर गए जिनमें से 16 कोच यात्रियों की है। उन्होंने बताया इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हुए हैं जिनमें से एक की स्थिति गंभीर है।

Advertisement

रेलवे सूत्रों ने बताया कि राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। सूत्रों ने बताया कि राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी और जिसके कारण वैगन ट्रैक पर ही था तभी हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना के ट्रेन के यात्रियों को बसों के जरिये दूसरे नजदीकी रेलवे स्टेशन भेजा गया है। इस मार्ग पर चलने वाली 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा है जबकि कुछ ट्रेन को बीच में रोकना पड़ा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी समीरकांत माथुर ने बताया कि हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है वहीं कुछ ट्रेनों को बीच में ही रद्द कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि अप लाइन की ट्रेनों में 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस खड़गपर-भद्रक-खुर्दारोड-अंगुल-झारसुगड़ा रोड-इब , 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस सिनी-केंदुरझरगढ़-पुरुलिया-हटिया-निमडीह-राउरकेला , 12834 हवाड़ा-अहमूदाबाद एक्सप्रेस चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला और 18477 पुरी-योग नगरी रिषिकेश एक्सप्रेस चांडिल-बोकारो स्टील सिटी-गोमो मार्ग से चलाया जा रहा है।

इसी प्रकार डाउन लाइन की ट्रेनों में 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस , 12859 छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस और 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर होते हुए चलायी जा रही है।वहीं 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस तथा 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस राउरकेला-निमडीह-मुरी-कोडेरमा-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-आसनसोल परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इतवारी-टाटानगर-इतवारी 18110/18109 पैसेंजर को बिलासपुर में रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर दिये गये है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-02222694040, दादर-9136452387, कल्याण-8356848078, ठाणे-9321336747, बिलासपुर-9201979588, टाटानगर-06572290324, चक्रधरपुर-06587238072, राउरकेला-06612501072, हावड़ा-9433357920 झारसुगड़ा-06645272530।

लैंडस्लाइड से अब तक 54 की मौत; कई लापता, 4 गांव बहे; सेना बुलाई गई

Advertisement


Advertisement
×