EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी के ज्वैलर्स से फिरोती मांगने वाले लॉरेन्स विश्नोई गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार

05:17 PM Jul 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल पुलिस और SOG टीम ने हल्द्वानी के ज्वैलर्स से फिरोती मांगने वाले कुख्यात लॉरेन्स विश्नोई गैंग के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया है। इन्होंने 3 अप्रैल को हल्द्वानी के अंकुर अग्रवाल सुरेश संस ज्वैलर्स को उनके व्हाट्सएप पर खुद को लॉरेन्स विश्नोई गैंग के सदस्य एवं सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने की बात बताते हुए एक लाख रुपये की फिरोती मांगने एवं फिरोती न देने पर गोली मार देने की धमकी दी थी।

पुलिस जांच में मोबाईल नंबर के तार दिल्ली और पंजाब से जुड़े। जिस पर नैनीताल पुलिस ने दिल्ली व पंजाब राज्य में अलग-अलग टीमें भेजी। पंजाब टीम को जांच में पता चला कि मोबाइल नम्बर किसी महिला का है, हालांकि पुलिस ने तकनीकी मदद लेते हुए पंजाब में ही जिस फोन में व्हट्सअप चल रहा था उस तक पहुंची तो वह नम्बर सोनू कुमार नाम के व्यक्ति का होना पाया गया। उक्त सोनू कुमार के बारे में पता चला कि वह लारेन्स विश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और अपने आप को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा अंकित सिरसा बताता था। जब पुलिस टीम ने सोनू के घर पर दबिश दी तो पता चला कि सोनू को पंजाब पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल के साथ 12 जुलाई को ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

Advertisement

सोनू से पूछताछ में पता चला कि इस मामले में उसके साथी देवेन्द्र जाटव उर्फ रॉकी निवासी दिल्ली व नागेन्द्र चौहान निवासी हल्द्वानी भी शामिल हैं। देवेन्द्र जाटव का जब सोनू कुमार निवासी मंजाब से सम्पर्क नहीं पा रहा था तो वो अपने प्लान को अंजाम देने के लिए और फिरौती की रकम वसूलने के लिए अपने साथी नागेन्द्र चौहान निवासी हल्द्वानी के पास आ रहा था। जिसको 15 जुलाई की रात्रि में पुलिस टीम ने टांडा जंगल के पास गिरफ्तार किया और अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त किये गए मोबाइल फोन बरामद किये।

पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि हल्द्वानी निवासी नागेन्द्र चौहान फेसबुक पर लॉरेन्स विश्नोई नाम से बने पेज के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े थे और इनके द्वारा योजना के तहत नागेन्द्र के माध्यम से हल्द्वानी क्षेत्र से बड़े व्यापारी व ज्वैलर्स की रैकी करते हुए उनकी डिटेल प्राप्त की जा रही थी और नागेन्द्र चौहान द्वारा मुकदमा वादी अंकुर अग्रवाल के पटेल चौक स्थित दुकान की रैकी कर उसकी डिटेल व मोबाइल नम्बर अपने साथियों को उपलब्ध कराये गये थे। चूंकि उक्त प्रकरण लॉरेन्स विश्रोई गैंग से जुड़ा होने के कारण इस बात की सम्भावना को देखते हुए कि हल्द्वानी एवं आस-पास के कोई अन्य लोगों के तार उस गैंग के साथ जुड़े हो सकते हैं जिसके सम्बन्ध में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है एवं मुख्य अभियुक्त सोनू कुमार को न्यायालय के माध्यम से तलब किया जा रहा है।

Advertisement

हल्द्वानी निवासी व्यक्ति भी गिरफ्तार

1- देवेन्द्र जाटव उर्फ रॉकी पुत्र ओम प्रकाश निवासी B-9 गली नं0-13 रामापार्क उत्तम नगर नई दिल्ली, मूल पता ग्राम सुवालालकापुरा, तह० मुरैना थाना सिविल लाईन मुरैना जिला मुरैना मध्य प्रदेश, उम्र- 21 वर्ष

2- नागेन्द्र सिंह चौहान पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी तल्ला गोरखपुर, हीरानगर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल, उम्र 39 वर्ष

Advertisement

पुलिस टीम में

व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद - कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. दीपक बिष्ट चौकी प्रभारी टीपीनगर कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. दिनेश चन्द्र जोशी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. संजीत राठौड़ प्रभारी एस.ओ.जी. उ.नि. देवेन्द्र सिंह राणा - चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी, कानि. चन्दन एस.ओ.जी., हे.का. ललित श्रीवास्तव एस.ओ.जी., कानि. राजेश बिष्ट - एस.ओ.जी., कानि. अरविन्द - एस.ओ.जी. कानि. नरेन्द्र धामी साइबर सैल, कानि. अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी, कानि. धीरेन्द्र सिंह अधिकारी कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।

सोने-चांदी के जेवरात व नगदी के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

एक अन्य मामले में मुखानी पुलिस ने भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात व नगदी के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, दरअसल, 6 जुलाई को नितिन सूर्या पुत्र मोहन सिंह सूर्या निवासी कार्तिकय कॉलोनी कुसुमखेड़ा ने अपने घर से सोने, चांदी व नगदी चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये। संदिग्ध व्यक्ति हनीफ होटल में रुके थे, पुलिस ने वहां से उनकी आई.डी. ली जिसमें वह जिला सम्भल उत्तर प्रदेश के निवासी थे। आज पुलिस ने पूरनपुर तिराहे के पास से दोनों व्यक्तियों अफजल पुत्र इन्साफ अली निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्बल उम्र 28 और आशिफ अली पुत्र अब्दुल मजीद निवासी सैमरी थाना रजपुरा जिला सम्बल उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया। वहीं प्रकाश में आया अभियुक्त नबाब अली पुत्र इकबाल निवासी सैमरी घाना रजपुरा जिला सम्भल की गिरफ्तारी शेष है। दोनों के पास से 4 सिक्के सफेद धातु, 4 अंगूठी (लेडीज) पीली धातु, 4 जोडे झुमके पीली धातु, 4 चैन पट्टी (पायल) सफेद धातु, 12 बिछुए सफेद धातु, 1 सिक्का पीली धातु, नकद रूपया 4600 बरामद हुए।

पुलिस टीम में उ.नि. बलवन्त सिंह, उ.नि. विजय मेहता, हे.का. इसरार नबी, का. रविन्द्र खाती, कानि. मनीष खाती, कानि. सुनील आगरी, कानि. धीरज सुगड़ा, कानि. बलवन्त सिंह, कानि. राजेश बिष्ट एसओजी, कानि. चन्दन नेगी एसओजी शामिल रहे।

Related News