For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

मलेशिया में 2 नेवी हेलिकॉप्टर हवा में टकराए, 10 लोगों की मौत, Video

12:46 PM Apr 23, 2024 IST | CNE DESK
मलेशिया में 2 नेवी हेलिकॉप्टर हवा में टकराए  10 लोगों की मौत  video

कुआलालंपुर | मलेशियाई नेवी के 2 हेलिकॉप्टर मंगलवार को हवा में टकरा गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। मलेशियाई नेवी ने बताया कि रॉयल मलेशियन नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ। मारे गए सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे। BBC न्यूज के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह 9:30 बजे पेराक में लुमुत नेवल बेस पर हुआ। सभी शवों को लुमुत एयरबेस के अस्पताल भेजा गया है, जहां इनकी पहचान की जाएगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मरने वाले सभी लोगों की उम्र 40 साल से कम है।

Advertisement

HOM हेलिकॉप्टर और फेनेक हेलिकॉप्टर टकराए

हेलिकॉप्टर्स की टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मलेशियन फ्री प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नेवी की 90वीं सालगिरह पर परेड के लिए रिहर्सल चल रही थी। तभी HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया। इसके बाद फेनेक हेलिकॉप्टर पास ही में मौजूद एक स्विमिंग पूल में जा गिरा। वहीं HOM हेलिकॉप्टर लुमुत बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया। यह टक्कर क्यों और कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मलेशियाई नेवी ने बताया कि उनकी एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

रॉयल मलेशियाई नेवी का सेलिब्रेशन टलने की आशंका

मलेशिया के रक्षा मंत्री दातुक सेरी मोहम्मद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने जनता से हादसे का वीडियो शेयर नहीं करने की अपील की है। हादसे के बाद मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने घटना की जांच पर नजर रखने की बात कही। वहीं मलेशिया के न्यू स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद रॉयल मलेशियाई नेवी की 90वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन टल सकता है।

Advertisement


Advertisement
×