For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में ऋण के लिए 25 आवेदन स्वीकृत

08:46 PM Jul 10, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में ऋण के लिए 25 आवेदन स्वीकृत
Advertisement
















✍️ दीनदयाल उपाध्याय अतिथि गृह आवास योजना के तहत 20 को मिलेगा ऋण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय अतिथि गृह आवास योजना का लाभ लेने के इच्छुक आवेदकों का आज जिला स्तरीय चयन समिति ने साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित हुआ। जिसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योगना के तहत 25 आवेदनों पर समिति ने सहमति प्रदान कर दी है, जबकि दीनदयाल उपाध्याय अतिथि गृह आवास योजना के तहत 20 आवेदनों को स्वीकृति दी गई।

Advertisement

जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में जनपद अल्मोड़ा के लिए वर्ष 2024-25 के लिए वाहन मद में लक्ष्य 13 था और इसके सापेक्ष 15 आवेदन प्राप्त हुए। समिति ने सभी 15 आवेदनों पर सहमति प्रदान कर दी। साथ ही गैर वाहन मद में 9 के लक्ष्य के सापेक्ष 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2 आवेदनों को अस्वीकृत कर 10 आवेदनों पर अपनी सहमति प्रदान की। इसी प्रकार दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में 25 के लक्ष्य के सापेक्ष 26 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 20 आवेदन स्वीकृत हुए हैं।

Advertisement

जिलाधिकारी ने एक—एक कर सभी आवेदकों का साक्षात्कार लिया और कहा कि इस ऋण को उसी कार्य में लगाएं, जिस प्रयोजन के लिए इसे लिया जा रहा है। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन आवेदनकर्ताओं के आवेदन स्वीकृत हैं, उनके सभी दस्तावेजों एवं अन्य सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement

×