अल्मोड़ा: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में ऋण के लिए 25 आवेदन स्वीकृत
✍️ दीनदयाल उपाध्याय अतिथि गृह आवास योजना के तहत 20 को मिलेगा ऋण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय अतिथि गृह आवास योजना का लाभ लेने के इच्छुक आवेदकों का आज जिला स्तरीय चयन समिति ने साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित हुआ। जिसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योगना के तहत 25 आवेदनों पर समिति ने सहमति प्रदान कर दी है, जबकि दीनदयाल उपाध्याय अतिथि गृह आवास योजना के तहत 20 आवेदनों को स्वीकृति दी गई।
जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में जनपद अल्मोड़ा के लिए वर्ष 2024-25 के लिए वाहन मद में लक्ष्य 13 था और इसके सापेक्ष 15 आवेदन प्राप्त हुए। समिति ने सभी 15 आवेदनों पर सहमति प्रदान कर दी। साथ ही गैर वाहन मद में 9 के लक्ष्य के सापेक्ष 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2 आवेदनों को अस्वीकृत कर 10 आवेदनों पर अपनी सहमति प्रदान की। इसी प्रकार दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में 25 के लक्ष्य के सापेक्ष 26 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 20 आवेदन स्वीकृत हुए हैं।
जिलाधिकारी ने एक—एक कर सभी आवेदकों का साक्षात्कार लिया और कहा कि इस ऋण को उसी कार्य में लगाएं, जिस प्रयोजन के लिए इसे लिया जा रहा है। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन आवेदनकर्ताओं के आवेदन स्वीकृत हैं, उनके सभी दस्तावेजों एवं अन्य सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।