For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा मामले में 25 गिरफ्तार, भारी मात्रा में तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद

09:20 PM Feb 11, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   बनभूलपुरा हिंसा मामले में 25 गिरफ्तार  भारी मात्रा में तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा हिंसा मामले को लेकर आज रविवार शाम हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रहलाद नारायण ने बताया कि, ''पूरे मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं, प्रत्येक एफआईआर को एक जांच टीम को आवंटित किया गया है और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है... इन 25 लोगों के पास से हमने 7 देशी पिस्तौल और 54 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जब उन्होंने पीएस बनभूलपुरा पर हमला किया, तो उन्होंने विभिन्न कैलिबर के सरकारी गोला बारूद भी लूट लिया। 7.62 मिमी के 67 जिंदा कारतूस और 32 जिंदा कारतूस, 9 एमएम की गोलियां भी बरामद की गई हैं। 5 प्रारंभिक और 25 नवीनतम आशंकाओं सहित, अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अपराधी की तलाश जारी है। धीरे-धीरे सामान्य स्थिति बहाल की जा रही है''।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

नामजद अभियुक्तगण-

⏩ जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नं.-17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 12 कारतूस जिन्दा।

प्रकाश में आये अभियुक्तगणों का विवरण निम्नवत है -

⏩ मो. निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 08 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये।
⏩ महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 06 कारतूस जिन्दा।
⏩ शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 10 कारतूस जिन्दा।
⏩ अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
⏩ शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी उपरोक्त उम्र 49 वर्ष।
⏩ मो. नईम पुत्र मो० फईम निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष।
⏩ शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा, 07 कारतूस जिन्दा।
⏩ शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली उम्र 38 वर्ष ।
⏩ इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष।
⏩ शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
⏩ रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।

Advertisement

⏩ गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद नि. गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, उम्र 50 वर्ष।
⏩ रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद नि. उपरोक्त।
⏩ मौ. फरीद पुत्र अब्दुल हमीद नि. उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 05 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
⏩ जावेद पुत्र अब्दुल हमीद नि. उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 06 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।
⏩ मौ. साद पुत्र रईश अहमद नि. नई बस्ती, बनभूलपुरा।
⏩ मौ. तसलीम पुत्र मौ0 हनीफ नि. नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, बनभूलपुरा।

⏩ अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन नि. मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा।
⏩ शाहरूख पुत्र महबूब नि. उपरोक्त।
⏩ अरजना पुत्र इरफान नि. उपरोक्त।
⏩ रिहान पुत्र अशफाक नि. पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा उपरोक्त।
⏩ जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद नि. नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास, बनभूलपुरा।
⏩ मुजम्मिल पुत्र खलील नि. वार्ड नं.-31, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
⏩ माजिद पुत्र मलिक नि. इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।

Advertisement

Advertisement