For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वरः कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखीं स्वास्थ्य से जुड़ी 25 सूत्रीय मांगें

07:56 PM Dec 18, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वरः कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखीं स्वास्थ्य से जुड़ी 25 सूत्रीय मांगें
Advertisement

✍️ कांग्रेस व व्यापार मंडल ने व्यवस्था पर उठाए कई सवाल, ज्ञापन सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस तथा व्यापार मंडल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि छह सितंबर को अनिश्चितकालीन अनशन के बाद प्रशासन से वार्ता हुई, लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

Advertisement

व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जिला अस्पताल में पर्ची काटने के तीन कांउटर बनाए जाएं। जिसमें महिला, पुरुष, बुजुर्ग, दिव्यांगों की परेशानी कम होगी। आरोग्य मंदिरों में सामूहिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। आईसीयू वार्ड की सेवा मरीजों को नहीं मिल रही है। एचटीडीयू तथा बच्चा वार्ड टपक रहा है। न्यूरो सर्जन, यूरोलाजिस्ट, कार्डियोलाजिस्ट, चर्म रोग, रेडियोलाजिस्ट, फिजिशियन, महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने से मरीज परेशान हैं।

उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि जिले से बाहर संबद्ध चिकित्सकों को अभी तक अस्पताल नहीं बुलाया जा सका है। कपकोट, कांडा व गरुड़ सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। सोनोलाजिस्ट के स्थानांतरण से मरीजों को फिर प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। सीटी स्कैन मशीन जांच कराने के लिए मरीज को दवाई बाहर से लेनी पड़ रही है। जिला अस्पताल में सीसीटीवी लगाने, दलालों पर रोक, रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे जांच अस्पताल में कराने, दवाइयाें का स्टाक चेक करने, जन औषधी केंद्र का संचालन कराने आयुर्वेदिक चिकित्सक की नियुक्ति, ट्रामा सेंटर को सुचारू करने, बच्चा वाउर् के बेडों की जांच, 108 एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को नियमित करने समेत 25 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement
×