EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: 27 लोगों ने दिया खून, 50 कैडेटों ने कराया पंजीकरण

05:28 PM Nov 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ 77वीं यूके बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने निकाली रक्तदान जागरुकता रैली

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 77वीं यूके बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा और सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 77वीं यूके बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में रक्तदान के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई और परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलसचिव एवं बटालियन के एएनओ कैप्टन (डॉ.) देवेंद्र सिंह बिष्ट, बटालियन के सूबेदार मेजर जगदीश सिंह मेहता की मौजूदगी में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 27 लोगों ने खून दिया।

Advertisement

कैडेटों की जागरूकता रैली एनसीसी हेड क्वार्टर से बाजार होते हुए एसएसजे परिसर में पहुंची। इस दौरान उन्होंने रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।बाद में आयोजित रक्तदान शिविर में 77वीं यूके बटालियन के सूबेदार मेजर समेत 2 आर्मी स्टाफ, 17 कैडेट्स, 8 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। कुल 27 लोगों ने खून दिया। इनके अलावा 50 एनसीसी कैडेटों ने भविष्य में रक्तदान करने के लिए पंजीकरण कराया। इस मौके पर संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. सुशील कुमार जोशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, एनएसएस के समन्वयक डॉ. देवेंद्र सिंह धामी, बटालियन के सूबेदार मेजर जगदीश सिंह मेहता, समाजसेवी किशन गुरुरानी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Advertisement

इस मौके पर जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक के अधिकारियों ने रक्त एकत्रित करते हुए कैडेट्स और स्टाफ को रक्त संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. आरएस साही, मनोज सूठा, शिवानी जोशी, नंदन ने सहयोग दिया। अंत में बटालियन की ओर से कैडेट्स को जूस आदि प्रदान किया गया। कार्यक्रम के संचालन में सीनियर अंडर ऑफिसर भानु प्रताप सिंह, अंडर ऑफिसर दीपक सिंह सुरकाली, अंडर ऑफीसर भावना बोरा, अंडर ऑफिसर गौरव बिष्ट सहित 77वीं यूके बटालियन के कैडेट्स ने सहयोग दिया।

Advertisement

Related News