EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हेलिकॉप्टर क्रैश में 3 लोगों की मौत; इनमें 2 पायलट, 1 इंजीनियर

11:48 AM Oct 02, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

पुणे | महाराष्ट्र के पुणे जिले के बावधन ​​​​​​में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे। तीनों की मौत हो गई। घटना बावधन में केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास सुबह करीब 6:45 बजे हुई।

पुणे की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हेलिपैड से उड़ान भरी थी। करीब 10 मिनट बाद 1.5 किमी दूर जाकर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा पहाड़ी इलाके में हुआ। वहां सुबह के समय घना कोहरा था।

Advertisement

क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। यह दिल्ली की प्राइवेट कंपनी का था। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के तुरंत बाद रेसक्यू ऑपरेशन के लिए दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

डीसीपी पिंपरी-चिंचवड़ का कहना है कि हेरिटेज एविएशन के एक निजी हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड हेलीपैड बावधन से उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Advertisement

Advertisement

Related News