अल्मोड़ा जिले में 3881 अभ्यर्थी देंगे सम्मिलित राज्य सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)
✍️ कुल 12 केंद्र बनाए, तैयारी बैठक लेकर एडीएम ने दिए कई निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी 14 जुलाई 2024 रविवार को आयोजित हो रही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2024 (प्रारंभिक) के लिए अल्मोड़ा जिले में 12 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 3881 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की आवश्यक तैयारियों को लेकर आज एडीएम सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
एडीएम ने परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सभी दिशा निर्देशों का भली भांति पालन करें तथा नियमानुसार सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए परीक्षा संपन्न कराएं। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर लोक सेवा आयोग प्रतिनिधि से सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना सुनिश्चित करें। साथ ही फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी एवं आयोग से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश संबंधितों को दिए।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें से अल्मोड़ा नगर में 9 एवं रानीखेत नगर के 3 परीक्षा केंद्र हैं। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 3881 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।