बागेश्वर: बहुद्देश्यीय शिविर में 40 शिकायतें दर्ज, कई सुविधाएं मिलीं
👉 सरकार की मंशा पर खरा उतरें अधिकारी: गड़िया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बदियाकोट में आयेाजित बहुद्देशीय शिविर में 40 शिकायतें पहुंचीं। मोबाइल टावर लगाने, शिक्षकों की तैनाती की सबसे अधिक मांग उठाई गईं। ग्रामीणों को सरकार की योजना की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। इस दौरान पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण में कटी भूमि का मुआवजा भी किसानों को दिया गया।
शिविर में क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या दूर कर रही है। अधिकारी सरकार की मंशा पर खरा उतरें। राइंका बदियाकोट में आयोजित शिविर में मोटर मार्गों, स्वरोजगार, शिक्षा, विद्युत, स्वास्थ्य तथा आजीविका से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।पीएमजीएसवाई के सड़क निर्माण में कटी नाप भूमि के मुआवजे के चैकों, महालक्ष्मी किट व मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता के चैको का वितरण किया गया। इसके अलावा विकलांग प्रमाण पत्र बनाए, साथ ही शिविर आए सभी क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया।
शिविर के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मल्ला दानपुर के समस्त ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के साथ केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। डीएम अनुराधा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान करें। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू आदि मौजूद रहे।
विभिन्न विभागों ने लगे स्टॉल
कपकोट। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात दिव्यांग, 100 लोगों को दवा वितरित करते हुए 50 लोगों का रक्त व अन्य परीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा व अटल आवास के तीन-तीन, वृद्धावस्था के 13 लोगों को आवेदन कराया। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गर्इ। खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा 15 लोगों को, ग्राम्य विकास विभाग ने 75, श्रम विभाग द्वारा 15, सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 17, बाल विकास द्वारा तीन मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, 300 सनेटरी नेपकिन वितरण व विभागीय जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा 75, पशुपालन द्वारा 20, कृषि विभाग द्वारा 17 लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।