उत्तराखंड (मतदान अपडेट) : तीन बजे तक पड़ा इतने प्रतिशत मतदान, एक क्लिक में पढ़ें
देहरादून/हल्द्वानी | उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान हुआ है, लोकसभा सीट की बात करे तो नैनीताल-उधमसिंह नगर में 49.94%, अल्मोड़ा में 38.43%, पौड़ी गढ़वाल में 42.12%, हरिद्वार में 49.62%, टिहरी गढ़वाल में 44.05% मतदान हुआ है। प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मतदान प्रतिशत के मामले में नैनीताल-उधमसिंह नगर में आगे चल रही है। आगे पढ़ें 70 विधानसभाओं का पूरा अपडेट...
नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
हल्द्वानी में 48.05%
नैनीताल में 44.17%
बाजपुर में 49.50%
भीमताल में 46.37%
गदरपुर में 54.20%
जसपुर में 50.43%
कालाढूंगी में 46.70%
काशीपुर में 46.30%
खटीमा में 52%
किच्छा में 52.11%
लालकुआं में 50.49%
नानकमत्ता में 51.60%
रुद्रपुर में 50.55%
सितारगंज में 57.10%
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
अल्मोड़ा में 40%
बागेश्वर में 42%
चम्पावत में 46.50%
धारचूला में 36%
डीडीहाट में 38.20%
द्वाराहाट में 38.20%
गंगोलीहाट में 35%
जागेश्वर में 37.20%
कपकोट में 40%
लोहाघाट में 38.56%
पिथौरागढ़ में 40.41%
रानीखेत में 32.69%
सल्ट में 30.10%
सोमेश्वर में 40.61
पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
कर्णप्रयाग में 45.70%
केदारनाथ में 46.10%
कोटद्वार में 46.48%
चौबट्टाखाल में 34.48%
थराली में 42.08%
देवप्रयाग में 33.45%
नरेन्द्र नगर में 32%
पौड़ी में 39.12%
बद्रीनाथ में 48.07%
यमकेश्वर में 37.10%
रामनगर में 49.28%
रुद्रप्रयाग में 44.17%
लैंसडाउन में 38.20%
श्रीनगर में 46.46%
टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
गंगोत्री में 44.30%
घनसाली में 34.80%
चकराता में 43.90%
टिहरी में 41.61%
देहरादून कैंट में 42.16%
धनौल्टी में 39.50%
पुरोला में 45.23%
प्रतापनगर में 35.36%
मसूरी में 42.58%
यमुनोत्री में 45.40%
राजपुर रोड में 39.22%
रायपुर में 46%
विकासनगर में 54.55%
सहसपुर में 51.50%
हरिद्वार संसदीय सीट में आने वाली विधानसभा सीट के हिसाब से मतदान प्रतिशत
ऋषिकेश में 40%
खानपुर में 51.01%
ज्वालापुर में 55.50%
झबरेड़ा में 51.13%
डोईवाला में 47.26%
धर्मपुर में 43.50%
पिरान कलियर में 57.68%
भेल रानीपुर में 48%
भगवानपुर में 57.41%
मंगलौर में 51.30%
रुड़की में 44.48%
लक्सर में 52%
हरिद्वार में 44.88%
हरिद्वार ग्रामीण में 59.79%