अल्मोड़ा: रेस्टोरेंट से पकड़ी 5 पेटी अवैध शराब, मौका पाकर संचालक फरार
✍️ कारखाना बाजार से दबोचा एक वारंटी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इसी के तहत एक रेस्टोरेंट से 05 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। मौका देख रेस्टोरेंट संचालक फरार हो गया। दूसरी ओर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से संबंधित एक वारंटी को दबोच लिया है।
मामला दन्या थानांतर्गत का है। थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गरुड़ाबाज पेट्रोल पंप के सामने स्थित रेस्टोरेंट से 05 पेटियों में अवैध देशी/अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस को आते देख मौका पाकर रेस्टोरेन्ट संचालक पहले ही फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने थाना दन्या में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर ली है। रेस्टोरेंट से कुल करीब 31,680 रुपये अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के साथ अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह खाती व कांस्टेबल मो. मंसूर शामिल रहे।
कारखाना बाजार से दबोचा वारंटी
अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कारखाना बाजार अल्मोड़ा निवासी धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारंटी निहाल सिद्दकी पुत्र नदीम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। जो न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नवीन सिंह व कांस्टेबल हिमांशु शामिल रहे।