For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की मौत, 18 से अधिक घायल

10:21 AM Jul 16, 2023 IST | CNE DESK
हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की मौत  18 से अधिक घायल
Advertisement

UP News | उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के देहात क्षेत्र में कांवड़ के बिजली के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से छह शिव भक्तों की झुलस कर मौत हो गई जबकि 18 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें छह से ज्यादा की हालत अति गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि भावनपुर क्षेत्र के गांव राली चौहान निवासी संजू और प्रदीप अपने साथियों के साथ शनिवार रात कांवड़ लेकर गांव वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि उनका डाक कांवड़ का लाउडस्पीकर 11 हजार की बिजली की लाइन से टकरा गया।

Advertisement

हाई वोल्टेज के संपर्क में आते ही छह कांवड़ियों की झुलस जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 से ज्यादा कांवड़िये बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा आस-पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।

हादसे में दो सगे भाइयों प्रशांत और हिमांशु के अलावा महेंद्र, लक्ष्य, मनीष सैनी और लखमी की मौत हुई है जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद गांव के लोगों और कांवड़ियों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और जाम लगा दिया। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद जाम खुलवाया जा सका।

Advertisement


Advertisement
×