बागेश्वर: 60 प्रशिक्षुओं ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
🖋️ डायट में आयोजित 04 दिनी प्रशिक्षण का समापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित 04 दिनी आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण का समापन आज अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षुकों से प्रशिक्षण के अभ्यासों से मदद का रास्ता तैयार करने की बात कही। इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के सचिव आलोक पाण्डेय ने बताया कि डीएलएड के 60 प्रशिक्षुकों को प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षुकों को रेडक्रास सोसायटी के 120 हाथ बनकर मानवता का फर्ज निभाने की अपील की गई है। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हरीश पोखरिया ने कहा कि प्राथमिक सहायता देते समय मरीज की स्थिति को देखते हुए उपचार करें। गंभीर चोटे होने पर चिकित्सक की सलाह जरूर लें। मास्टर ट्रेनर हरीश शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षु भविष्य के शिक्षक है वे अपने कार्यक्षेत्र में भी आपदा प्रबंधन में मदद कर सकेंगे। प्रशिक्षुकों ने प्रशिक्षण में सीखें हुए प्राथमिक सहायता और आपदा प्रबंधन अभ्यासों के अनुभवों साझा किए।
प्रशिक्षु नम्रता ने कहा कि आपदा के दौरान सीमित उपकरणों की सहायता से प्रभावित व्यक्ति की मदद करनाए स्ट्रेचर बनाना, पट्टी बाधंना, चोट पर प्राथमिक उपचार को सावधानी पूर्वक सहायता देना सिखाया गया। विजय सुयाल ने कहा कि स्वंय का बचाव करते हुए आपदा से निपटने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सदस्य डॉ हरीश दफौटी को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। समापन में रेडक्रास चेयर मैन संजय साह जगाती, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, उमेश जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कन्हैया वर्मा, माेहीउद्दीन अहमद तिवारी, ट्रेनर हिमांशु जोशी, आरपी कांडपाल, प्रमोद जोशी आदि मौजूद थे।