EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

देशभर में कोरोना के 636 नए मामले, तीन की मौत

09:40 PM Jan 01, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

नई दिल्ली | देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 636 नए मामले सामने आए है। जबकि तीन लोगों की मौत हुई है, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी किए हैं।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले दिन जो आंकड़ा 841 नए मामलों का था वो सोमवार को 636 तक रहा। देश में नए मामले सामने आने के साथ ही कोराना संक्रमित की बढ़कर 4394 तक पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस से तीन और लोगों की मौत हो गयी और देश में अभी तक मृतकों की संख्या 5,33,364 तक पहुंच गयी है।

Advertisement

मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक कई राज्यों में कोविड-19 के मामले बढ़ने की रिपोर्ट समाने आयी है। अभी तक 4,44,76,150 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में रिवकरी दर 98.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

Advertisement

Related News