For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड निकाय चुनाव में 66 फीसदी मतदान, कल होगी मतगणना

10:41 AM Jan 24, 2025 IST | CNE DESK
उत्तराखंड निकाय चुनाव में 66 फीसदी मतदान  कल होगी मतगणना
Advertisement

Uttarakhand News | उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई। उत्तराखंड में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों में मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला। हालांकि, शाम 5 बजे से पहले वोटिंग लाइन में लगे लोगों ने शाम करीब 7 बजे तक मतदान किया। शाम को चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में टोटल वोट पर्सेंटेज 66 फीसदी के करीब निकलकर सामने आया। कल शनिवार 25 जनवरी को मतगणना होगी।

प्रदेश में कहां कितना मतदान

निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ, यहां 71.15 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद उधम सिंह नगर में 70.6 फीसदी मतदान, जबकि तीसरे नंबर पर नैनीताल रहा जहां 69.78 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद बागेश्वर में 67.19 फीसदी मतदान हुआ। आंकड़ों के मुताबिक अल्मोड़ा में 63 फीसदी मतदान, चमोली में 66.64 फीसदी मतदान, चम्पावत में 64 फीसदी मतदान, देहरादून में 55 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 65 फीसदी मतदान, पौड़ी गढ़वाल में 66.05 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 64.75 फीसदी मतदान, टिहरी गढ़वाल में 61.8 फीसदी मतदान, उत्तरकाशी में 61 फीसदी मतदान हुआ। कुल मतदान प्रतिशत 65.03 रहा।

नगर निगम, नगर पंचायत में कहां कितना मतदान

नगर निगम रुद्रपुर में 68.52 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद खटीमा में 71.44 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद सितारगंज में 71.40 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद नगला में 85.19 फीसदी मतदान, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में 80.96 फीसदी मतदान, नगर पंचायत गूलरभोज 84.98 फीसदी मतदान, नगर पंचायत लालपुर में 79.39 फीसदी मतदान, नगर पंचायत दिनेशपुर में 84.43 फीसदी मतदान, नगर पंचायत नानकमत्ता में 77.87 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद जसपुर में 72.72 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज 88.81 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद गरदपुर 77.45 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद बाजपुर 79.12 फीसदी मतदान, नगर पंचायत केला खेड़ा में 83.56 फीसदी मतदान, नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी 85.32 फीसदी मतदान, नगर पंचायत महुआ डाबरा 78.01 फीसदी मतदान संपन्न हुआ।

नैनीताल जिले में कुल 69.78 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे अधिक लालकुआं नगर पंचायत में 83.12 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे कम 55.69 फीसदी मतदान नैनीताल नगर पालिका के लिए हुआ। काठगोदाम-हल्द्वानी नगर निगम के लिए कुल 65.32 फीसदी मतदान हुआ है।

रानीखेत में 65.64 फीसदी मतदान - रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस बार यहां 65.64 फीसदी मतदान हुआ है। शीतकाल होने के कारण इस बार कम मतदान की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन शाम होते-होते मत प्रतिशत में इजाफा होता गया। चिलियानौला पालिका में इस बार कुल 2151 मतदाता पंजीकृत थे। इस बार वार्ड छह के मतदाताओं ने डिग्री कालेज में तो अन्य छह वार्डों के मतदाताओं ने चिलियानौला प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाइस्कूल में बनाए गए। मतदेय स्थलों में मतदान। चुनाव शांतपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

अल्मोड़ा में नगर निगम, नगर पालिका एवं तीन नगर पंचायतों में कुल 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें अल्मोड़ा नगर निगम में 62 प्रतिशत मतदान हुआ। चिलियानौला नगरपालिका में 65.64 प्रतिशत, द्वाराहाट नगर पंचायत में 68.60, भिकियासैंण नगर पंचायत में 61.43 तथा चौखुटिया नगर पंचायत में 61.27 प्रतिशत मतदान रहा।

नगर निकाय चुनाव के तहत चमोली जनपद की 10 निकायों के 80 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिले की 10 निकायों में 64.76 प्रतिशत मतदान हुआ। निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदेय स्थलों पर दिनभर लंबी कतारें लगी रही। महिलाओं से लेकर बुजुर्ग, दिव्यांग और युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जनपद की 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायतों में 26112 महिला, 28062 पुरुष, 03 अन्य सहित कुल 54177 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें से 17532 महिला, 17556 पुरुष, 02 अन्य सहित 35088 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले की 10 निकाय क्षेत्रों में कुल मतदान प्रतिशत 64.76 रहा।

वोटिंग के दौरान कहां-कहां हुआ बवाल

हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे में बीडी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र के अंदर लाइन में लगी महिलाओं पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंके। इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लाठी फटकराते हुए भीड़ को दूर तक खदेड़ा। वहीं मामले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। घटना को लेकर विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश को लेकर धरने पर बैठ गई। इस दौरान विधायक ममता राकेश फूट-फूटकर रो पड़ीं। विधायक ने फिर से मतदान कराने की मांग की।

हरिद्वार में पुलिस का लाठी चार्ज

रुड़की में धीमी मतदान गति के कारण कई लोग मतदान नहीं कर सके। जिसे लेकर लोगों का गुस्सा फूट गया और जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि, पुलिस ने भीड़ पर तीन बार लाठीचार्ज किया। जिससे मौके पर भगदड़ मची। जिसमें महिला समेत दो लोग चोटिल भी हुए। लेकिन इसके बाद भी भीड़ मौके पर जुटकर नारेबाजी करती रही। पुलिस ने देर शाम बलपूर्वक धरने पर बैठे लोगों को हटाते हुए मतदान पेटियों के साथ टीम को रवाना कर दिया।

हरीश रावत को नहीं मिला नाम

निकाय चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का मामला सुर्खियों में बना रहा। हरीश रावत ने खुद इस बात की जानकारी दी। देर शाम देहरादून जिलाधिकारी ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरीश सिंह रावत का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है। इसके लिए जिलाधिकारी ने लिस्ट भी जारी की है।

Advertisement


Advertisement