For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया 78वां तिरंगा दिवस, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम

06:17 PM Aug 15, 2024 IST | CNE DESK
रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया 78वां तिरंगा दिवस  रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया 78वां तिरंगा दिवस, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
Advertisement

👉 विवेकानंद विद्या मंदिर को मिली विशेष सराहना

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। यहां नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने सुबह से ही हाथों में तिरंगे झंडे के साथ देश भक्ति नारे लगाकर प्रभात फेरी निकाली और देश की स्वतंत्रता के लिए वीर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके बलिदानों के लिए याद किया। तमाम स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।

रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया 78वां तिरंगा दिवस, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया 78वां तिरंगा दिवस, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम

78 वां आजादी के विशेष तिरंगा महोत्सव दिवस पर विवेकानंद विधामन्दिर स्कूल द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया। यह आयोजन गजानन सभागार कक्ष में हुआ। मुख्य तिथि गोपाल दत्त उप्रेती एप्पल मेन बिल्लेख अल्मोड़ा, विशिष्ट अतिथि हरीश सिंह कडाकोटी निवर्तमान प्रधानाचार्य नेशनल इंटर कालेज, मोहन नेगी नामित सदस्य छावनी परिषद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया।

Advertisement

कार्यक्रम में विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने नगर के सभी गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों को 78 वां तिंरगा दिवस महोत्सव पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम को गौरव प्रदान करने के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के मध्य उत्कृष्ट विधार्थियों को विशेष अतिथियों द्वारा पुरुस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में देश भक्ति के ओत प्रोत रंगारंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम नन्हे बाल कलाकार तथा छात्र व छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए। आमंत्रित अतिथियों ने स्कूल के सभी अघ्यापक तथा अध्यापिकाओं को विवेकानन्द विधा मन्दिर स्कूल के छात्रों का रिजल्ट हर वर्ष शत—प्रतिशत रहने पर बधाई दी और इसे गौरवपूर्ण बताया।

Advertisement


















×