EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

दो सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, 18 घायल

04:59 PM Jul 09, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

UP News | उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए।

Advertisement

हरदोई जिले के माधौगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हरदोई से उन्नाव जा रही निजी बस कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सड़क किनारे एक झोपड़ी नुमा घर में जा घुसी और घर के बाहर बैठे लोगों पर पलट गई। आनन-फानन जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक तीन महिलाओं समेत चार की मौत हो चुकी थी वहीं बस में सवार गंभीर रूप से घायल छह लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर गड्ढे में बस का पहिया जाने से सॉफ्ट टूट गया और बस का ब्रेक फेल होने बाद बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी नुमा घर में घुस गई। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला राहत बचाव में जुटा हुआ है।

Advertisement

सूत्रों ने बताया जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर थाना माधौगंज क्षेत्र में शेखवापुर गांव में अनियंत्रित बस एक झोपड़ीनुमा घर में जा घुसी। हादसे में शेखवापुर गांव निवासी अलाउद्दीन की पत्नी ननहक्की (50), उस्मान की पत्नी आशा (55), अली रजा की पत्नी मोमिना (40) और मोहम्मद शफी के 15 वर्षीय बेटे सूफियान की मौत हो गई। सभी घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे कि तभी हरदोई से उन्नाव जा रही बस अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी और फिर पलट गई। जिससे मिट्टी की दीवार के मलबे में सभी दब गए। हादसे के वक्त बस में 25 यात्री सवार थे जिनमें छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमेठी में सड़क हादसा, पांच की मौत, 12 घायल

अमेठी जिले के शुकुल क्षेत्र में मंगलवार भोर एक सड़क हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 68.8 के पास मंगलवार सुबह लगभग तीन बजे यहा हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से सिवान की तरफ जा रही बस एक अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गयी। हादसे में बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बस में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया जिसमें 11 लोगों का इलाज सीएचसी बाजार शुकुल में चल रहा है। एक अन्य को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisement

Related News