EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : 10.80 लाख की स्मैक के साथ एक बड़ा नशा कारोबारी गिरफ्तार

04:35 PM Jan 20, 2024 IST | CNE DESK
स्मैक के साथ एक बड़ा नशा कारोबारी गिरफ्तार
Advertisement
पुलिस टीम को 5 हजार का ईनाम

बाइक के टूल बॉक्स के अंदर छुपाया गया था माल

आरोपी जाफर अली की संपत्ति होगी कुर्क

CNE REPORTER ALMORA/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के कमान संभालने के साथ ही नशे के कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। लमगड़ा पुलिस टीम ने नशे के एक बड़े कारोबारी जाफर अली के कब्जे से 108.7 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत दस लाख, अस्सी हजार रुपये बताई जा रही है। यह स्मैक उसने बड़ी होश्यारी से बाइक के टूल बॉक्स के अंदर छुपाई थी। पूछताछ के बाद कई अन्य लोगों के नामों का भी खुलासा हो सकता है। मुख्य आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी है।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/01/ssp-pincha.mp4

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि सीएम के साल 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त करने हेतु ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को पूर्ण करने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है। जिसके तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशे के विरुद्ध जीरो टोलेरेन्स के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि पूर्व में पकड़े गये नशे के सौदागरों व नशे की जद में फंसे युवाओं से बातचीत व उनकी की गई काउंसलिंग में भी यह बात लगातार प्रकाश में आ रही थी कि तराई क्षेत्रों से तस्कर बड़ी मात्रा में स्मैक वाहनों आदि में छुपाकर पहाड़ी क्षेत्रों की ओर ला रहे हैं। जिससे स्मैक आसानी से व ज्यादा मात्रा में पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाई की जा सके।

लमगड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस के अनुसार गत रात थाना लमगड़ा के चौकी मोरनौला से लगभग 200 मीटर आगे एक मोटर साइकिल संख्या यूपी-25 बीयू-0265 को शक के आधार पर रोका गया। बाइक सवार व्यक्ति जाफर अली के कब्जे से 108.7 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी द्वारा उक्त स्मैक अपनी बाईक के टूल बॉक्स के अंदर छुपाकर लाई जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा गहनता से चेकिंग के दौरान स्मैक बरामद की। बरामदगी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

कई अन्य भी हो सकते हैं शामिल

एसएसपी ने कहा कि आरोपी के साथ नशे के कारोबार में लिप्त अन्य व्यक्तियों की जानकारी की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त आरोपी की संपत्ति की जांच भी की जायेगी व अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किये जाने के साथ ही अन्य वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

पुरस्कार की घोषणा

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Advertisement

आरोपी जाफर का आपराधिक इतिहास

नशा कारोबारी जाफर अली के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की गई। पता चला कि उसके विरुद्ध जनपद रामपुर के थाना खजुरिया में एफआईआर नंबर- 25/2010, धारा- 420/342 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी जाफर अली, उम्र- 42 वर्ष, पुत्र रहमत अली जौरासी, थाना खजुरिया, जिला रामपुर, यूपी का रहने वाला है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी एसआई सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, थाना लमगड़ा से नारायण दत्त जोशी, कांस्टेबल राजेश भट्ट, राकेश भट्ट, केशव भौत व होमगार्ड नीरज सिंह शामिल रहे।

Related News