For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बिग ब्रेकिंग न्यूज: बंद कमरे में शराबी ने खोला गैस का रेग्युलेटर और लगा दी आग, 11 झुलसे

10:35 AM Oct 30, 2024 IST | CNE DESK
बिग ब्रेकिंग न्यूज  बंद कमरे में शराबी ने खोला गैस का रेग्युलेटर और लगा दी आग  11 झुलसे
Advertisement


✍️ शराब के नशे में धुत चालक ने घर में हंगामा मचाने से उपजी बड़ी घटना
✍️ 06 घायल हायर सेंटर रेफर, 4 जिला अस्पताल व एक बैजनाथ में भर्ती
✍️ बागेश्वर जनपद के गांव का मामला, पुलिस ने शुरु की जांच

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के तहसील गरुड़ अंतर्गत रड़कुड़ी गांव से एक बड़ी घटना प्रकाश में आई है। जहां एक चालक शराब के नशे में रात घर पहुंचा और उसने हंगामा मचाते हुए मारपीट शुरु कर दी। इससे परिजनों ने उसे आननफानन में रसोई के कमरे में बंद कर दिया। जहां उसने गैस का रेग्युलेटर खोलकर आग लगा दी। धुआं उठते ही परिजनों ने दरवाजा खोला और बचाव के प्रयासों के बीच अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में 11 लोग झुलस गए हैं। जिन्हें रात ही आपातकालीन एंबुलेंस 108 से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

बागेश्वर जनपद के तहसील गरुड़ के राजस्व ग्राम रड़कुड़ी निवासी कुंदन नाथ पुत्र मदन नाथ ने शराब के नशे में धुत होकर हो—हल्ला एवं गाली गलौज करते हुए नारायण गिरी के पुत्र जीवन गिरी के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान बीच—बचाव करते हुए परिजनों ने कुंदन नाथ को जीवन गिरी के घर के नीचे वाले कमरे में स्थित रसोई के कमरे में बंद कर दिया। तो बंद कमरे के अंदर कुंदन नाथ ने वहां रखी गैस का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी। थोड़ी देर बाद धुआं उठते देख जब कुंदन नाथ एवं नारायण गिरी के परिजनों ने दरवाजा खोला, तो पाया कि कमरे में आग लग गई। इस बीच बीच—बचाव की अफरातफरी में दोनों परिवारों के लोग झुलस कर घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस एवं टैक्सी के माध्यम से सीएससी केंद्र बैजनाथ लाया गया। इसमें 11 लोग झुलसे हैं। इनमें से 10 को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि 06 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है। 04 घायलों का जिला अस्पताल बागेश्वर और 01 घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में उपचार चल है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल व बैजनाथ में भर्ती घायलों की हालत में सुधार हो रहा है। इधर राजस्व उप निरीक्षक कुंदन सिंह मेहता व थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि अभी किसी ने भी मामले की लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरु कर दी है।
घायलों का विवरण

भगवती देवी पत्नी पत्नी मदन नाथ (65), कुंदन नाथ पुत्र मदन नाथ (33), मंगल गिरी पुत्र पुष्पा देवी (19), बीना देवी पत्नी कुंदन नाथ (25), जगदीश नाथ पुत्र शंकर नाथ (22), कलावती देवी पत्नी शंकर नाथ (55), जीवन गिरी पुत्र नारायण गिरी (22), विनोद गिरी पुत्र नारायण गिरी (21), चंपा देवी पुत्री नारायण गिरी (24), मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी (42) तथा मुकेश गिरी पुत्र हरीश गिरी (14) निवासीगण ग्राम रनकुड़ी, पटवारी क्षेत्र नौगांव, तहसील गरुड़, जनपद बागेश्वर।

Advertisement


Advertisement
×