बागेश्वर: पूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याएं मिटाने को लगेगा मेला
✍️ दो जुलाई को विकासखंड सभागार में आयोजन, तैयारी पूरी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तर भारत मुख्यालय एरिया सैनिकों के लिए स्पर्श मेले का आयोजन कर रहा है। जिसमें पूर्व सैनिक, वीर नारी पेंशन समेत अन्य समस्याओं का समाधान होगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नल जीएस बिष्ट ने बताया कि स्पर्श मेला दो जुलाई को विकासखंड सभागार पर आयोजित होगा। पूर्व सैनिकों, वीर नारियों को पेंशन, पारिवारिक पेंशन का स्पर्श एप में पंजीकरण करना है। 64 केबी ईसीएचएस कार्ड का रजिस्ट्रेशन होगा। जीवित प्रमाणपत्र, पंशन के मृत्यु के बाद पारिवारिक पेंशन की कार्रवाई, स्पर्श पोर्टल के माध्यम से पीपीओ की कापी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नान पेंशनर को 65 वर्ष के बाद पैनूरी ग्रांट प्रदान करना, पूर्व सैनिक के अनाथ बच्चों को रिलीफ फंड, एडब्लूपीओ पोर्टल पर नौकरी के लिए पंजीकरण, केंद्र व राज्य सरकार से पूर्व सैनिक, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल सकेगी। स्पर्श पोर्टल पर पूर्व सैनिक, वीर नारियां तथा उनके आश्रितों से संबंधित विवरण का अपडेट किया जाएगा। पूर्वसैनिक मेले में आईडी, पासवर्ड, पीसीडीए, पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, पंजीकृत मोबाइल, नंबर, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि लेकर आएंगे। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।