EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना : थानाध्यक्ष

08:41 PM Dec 28, 2023 IST | CNE DESK
बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना
Advertisement

पनुवानौला/अल्मोड़ा। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने सभी मकान मालिकों से किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाने को कहा। चेतावनी दी कि बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जायेगा।

Advertisement

बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

पनुवानौला में हुई पुलिस, व्यापारियों, टैक्सी चालकों व क्षेत्रीय जनता की बैठक में थानाध्यक्ष विजय नेगी ने आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों, टैक्सी चालकों एवं क्षेत्रीय जनता को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी।

Advertisement

सत्यापन नहीं तो मकान मालिक पर कार्रवाई

थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट पहनने आदि के निर्देश दिए। मकान मालिकों से बाहरी किरायेदारों का सत्यापन कराने को भी कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिक का 10 हजार रुपये का चालान करा जायेगा।

वहीं होटल, रेस्टोरेंट व्यवसायियों से होटलों में शराब नहीं पिलाने के लिए बोला गया। ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। नियमों का पालन नही करने वालों पर सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विनोद डसीला, आनंद प्रसाद, मनोज कोहली, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष रवि बनौला, पनुवानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता, महामंत्री मनीष नेगी, राजेंद्र सिंह बनौला, गणेश बिनवाल, विनोद वर्मा, पूरन सुयाल, जगदीश गैड़ा, दिगम्बर सुयाल, मनोहर नेगी, अंकित बनौला, नीरज जोशी, कमल बिनवाल, गोपाल चम्याल, शम्भू राणा, नारायण राम, राजेन्द्र सिंह राणा, पवन राणा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News