बागेश्वर: दिनदहाड़े गांव में घुसा गुलदार, कनस्तर बजाकर भगाया
👉 भेटा ग्राम पंचायत में ग्रामीण दहशतजदा, गुलदार भगाने को कर रहे रतजगा
👉 डिप्टी रेंजर को सौंपा ज्ञापन, पिंजड़ा लगाने की पुरजोर मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील के ग्राम पंचायत भेटा में दिनदहाड़े गुलदार आ धमका। जिससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने कनस्तर बजाकर बमुश्किल गुलदार को जंगल को भगाया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर को ज्ञापन भी सौंपा।
डिप्टी रेंजर ईश्वरी दत्त कांडपाल को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत भेटा में इन दिनों गुलदार ने काफी आतंक मचा दिया है। गुलदार दिनदहाड़े गांव में आ जा रहा है। भगाने पर आसपास की झाड़ियों में ही छुप रहा है। फिर सायं होते ही घरों के पास आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण सायं होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीण गुलदार को भगाने के लिए रतजगा कर रहे हैं।
गुलदार ने गांव में जमकर आतंक मचाया है। जिससे ग्रामीण बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। इस दौरान भेटा के ग्राम प्रधान कृपाल दत्त लोहनी, दर्शानी के प्रधान भोला दत्त पांडे, माल्दे के प्रधान बलवंत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हेम चंद्र पांडे, किसान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कत्यूरी, दिनेश नेगी आदि ने वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।