EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले में दिखेगी लोक संस्कृति की झलक

05:17 PM Aug 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ मेला समिति ने बैठक आयोजित कर उप समितियों को सौंपी जिम्मेदारी
✍️ दर्जा राज्यमंत्री ने दिए निर्देश, मेले को भव्य बनाने का लिया निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रसिद्ध कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। मेला समिति ने बैठक कर विभिन्न उप समितियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने विभिन्न विभागों को व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मेले को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

मेला समिति की अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। मेलाध्यक्ष ने सभी विभागों व क्षेत्रीय जनता से मेले को भव्य बनाने के लिए सहयोग की अपील की। मेला संरक्षक व दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि यह मेला कुमाऊं व गढ़वाल का व्यापारिक व सांस्कृतिक मेला है। यहां दूर-दूर से लोग मेला देखने और व्यापार करने के लिए आते हैं। उनको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण ने कहा कि कदली वृक्ष लाने के लिए कत्यूर के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने शराब की दुकानों को मेले के दौरान पूर्ण रूप से बंद करने के लिए प्रशासन से सहयोग करने की अपील की।

विधायक पार्वती दास ने कहा कि मेले को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। तहसीलदार निशा रानी ने नगर पंचायत, लोनिवि, जल संस्थान समेत विभिन्न विभागों को गंभीरता व जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। संचालन सचिव देवेंद्र गोस्वामी ने किया। इस दौरान मेला उपाध्यक्ष बलवंत भंडारी, नंदन सिंह अल्मिया, त्रिलोक बुटोला, घनश्याम जोशी, मंगल राणा, ईश्वर सिंह परिहार, इंद्र सिंह बिष्ट, प्रकाश कोहली, डीके जोशी, लक्ष्मण आर्या, सुनील दोसाद, चंदन बोरा, प्रकाश चंद्र, शंकर खड़ायत, दिनेश बिष्ट, महेश ठाकुर, राजू नेगी समेत मेला समिति के सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related News