EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: मां नंदा—सुनंदा का डोला उठा, नंदामय बनी सांस्कृतिक नगरी

07:18 PM Sep 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ एक तरफ अटूट आस्था का ज्वार, तो दूसरी तरफ भादो की फुहार
✍️ अक्षत व पुष्प वर्षा के साथ मां को भावुक अंदाज में किया विदा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शुक्रवार को चंदवंश की राजधानी रही सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा नंदामय रही। यहां ऐतिहासिक एवं पौराणिक नंदादेवी के मेले के चलते आज परंरागत तरीके से मां नंदा—सुनंदा का जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली। भारी बारिश के चलते मां नंदा—सुनंदा को मायके से सुसराल (कैलाश) को ​भावुक अंदाज में विदा किया गया। भारी बारिश भी भक्ति के सैलाब को रोक नहीं पाई। एक तरफ अटूट आस्था का ज्वार था, तो दूसरी तरफ भादों की फुहार, फिर भी पूरा नगर मां के जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने मां के डोले पर अक्षत व पुष्पवर्षा की।

Advertisement

सांस्कृतिक नगर की गौरवशाली परंपरा के तहत आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में नंदादेवी मंदिर में विशेष पूजन हुआ। राज पुरोहित पंडित नागेश चंद्र पंत व दिनेश पंत आदि के निर्देशन में चंदवंशज युवराज नरेंद्र चंद्र राज सिंह, युवरानी कामाक्षी सिंह, राजमाता मणिमाला सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना की। इस मौके पर ड्योड़ीपोखर स्थित जगदम्बा दरबार में भी धार्मिक अनुष्ठान हुआ। सभी रस्में पूरी करने के बाद अपराह्न करीब साढ़े 4 बजे नंदादेवी मंदिर से मां नंदा—सुनंदा का डोला उठा। भले ही सुबह से लगातार वर्षा हो रही थी, लेकिन मां की भक्ति के बयार को बारिश डिगा नहीं सकी। मां के जयकारों व भजन—कीर्तनों के साथ यह डोला लाला बाजार, बंसल गली, माल रोड होते हुए आगे बढ़ा। ड्योड़ीपोखर के समीप मां के डोले को कुलदेवी मंदिर के दर्शन कराए और आरती उतारी गई। बड़ी संख्या में महिला—पुरुषों व बच्चों ने सड़क के दोनों तरफ तथा घरों व दुकानों की छतों व बरामदों से मां के डोले के दर्शन किए और उस पर पुष्प व अक्षतों की वर्षा की। इसके बाद डोला सीढ़ी बाजार से मुख्य बाजार होते हुए पल्टन बाजार स्थित सिद्ध नौला पहुंचा, जहां परंपरानुसार देर सांय डोले का विसर्जन हुआ।

शोभायात्रा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव मनोज सनवाल, व्यवस्थापक अनूप साह, अर्जुन बिष्ट, जगत तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, तारा चंद्र जोशी, परितोष जोशी, दिनेश गोयल, अमित साह, प्रीति बिष्ट, गीता महरा, बीना नयाल, कुलदीप मेर, डा. निर्मल जोशी समेत मंदिर व मेला समिति के लोग तथा भक्त समुदाय शामिल रहा।
डोला उठते ही थमी बारिश

Advertisement

अल्मोड़ा: आज मां नंदा—सुनंदा की असीम कृपा भी चर्चा में रही। तीन दिन से लगातार चल रही बारिश मां का डोला उठते ही हल्की हुई और बाद—बाद में रुक गई। डोला विसर्जन तक बारिश का सिलसिला थमा रहा। इसे लोग मां की असीम कृपा मान रहे हैं। अन्यथा इससे पहले चल रही मूसलाधार बारिश में डोला उठाने में संशय बना था। जो कुछ समय में दूर हो गया।

Advertisement

Related News