नैनीपुल : घर पर बंधी बकरी पर झपट पड़ा गुलदार, वीडियो वायरल
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। यहां क्षेत्र में काफी समय से गुलदारों का आतंक व्याप्त है। दिन दहाड़े ही तेंदुए गांवों में चले आते हैं। इनके द्वारा लगातार पालतू मवेशियों को शिकार बनाया जा रहा है। गुलदारों की बढ़ती आवाजाही से ग्रामीण दहशत में हैं। गत दिवस एक तुेंदुवे ने घर के आंगन में बंधी बकरी पर हमला कर दिया गया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
हाईवे से होता हुआ आया, बंधी बकरी पर झपटा
उल्लेखनीय है कि नैनीपुल स्थित त्रिलोक सिंह बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट के आंगन में बंधी बकरी पर एक गुलदार झपट पड़ा। यह गुलदार हाईवे पर नीचे की तरफ से आया था। घटना गत सांय 4.30 बजे की बताई जा रही है। इस बीच सड़क से गुजर रहे कार सवारों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। शोर होने पर गुलदार बकरी को छोड़कर भाग गया।
बताया जा रहा है कि कार सवारों व पशु पालक त्रिलोक सिंह के परिवार वालों द्वारा शोर मचाए जाने पर गुलदार बकरी को छोड़ भाग गया। जिस कारण बकरी की जान बच गई। इधर ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगातार गुलदार का आतंक है। त्रिलोक सिंह बिष्ट ने वन विभाग से इस मवेशीखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।