For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

गर्जिया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, प्रसाद की सभी दुकानें जलकर राख

03:12 PM Apr 08, 2024 IST | CNE DESK
गर्जिया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग  प्रसाद की सभी दुकानें जलकर राख
Advertisement

Ramnagar News | नैनीताल जिले के रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के नीचे स्थित पूजा सामग्री और प्रसाद विक्रेताओं की दुकानों में भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक सभी दुकानें जलकर स्वाहा हो गई। इस दौरान भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सभी भक्त सुरक्षित है।

Advertisement

तो धूप जलाने के दौरान सर्वप्रथम चुन्नी ने पकड़ी थी आग

इधर अग्निशमन दल के अधिकारियों के अनुसार मंदिर में धूप जलाने के दौरान चुन्नी ने आग पकड़ ली जो गिरकर नीचे दुकानों पर जा गिरी जिससे यह भीषण कांड हो गया।

Advertisement

ज्ञातव्य हो कि कोसी नदी के रोखड़ में मंदिर परिसर के निचले स्थान पर लगभग दो दर्जन लघु व मध्यम व्यापारियों ने अस्थायी रूप से अपनी-अपनी दुकानें लगा रखी हैं। यह लोग श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद ओर चाय आदि बनाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इस अग्निकांड में इन्हीं व्यापारियों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। फिलहाल करीब 13 दुकानों के जलने की सूचना है।

Girija Devi Temple 1

Advertisement

Tags :
Advertisement