अल्मोड़ा: 01.37 लाख की चरस के साथ एक व्यक्ति दबोचा
09:12 PM Jan 22, 2025 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के दन्या थाना पुलिस ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को 01.37 लाख रुपये की चरस के साथ दबोचा। दन्या थाने के नयालधूरा ग्रामसभा के तोक ओखलगाड़ा निवासी यह आरोपी लीलाधर भट्ट पुत्र मथुरा दत्त भट्ट चापड़ बैंड के समीप 689 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया, जिसका हाल निवास ग्राम हाटा, इंद्रानगर प्रथम कोतवाली लालकुआं, जिला नैनीताल है।
यह आरोपी आल्टो कार संख्या यूके 01 सी 0264 से चरस तस्करी कर रहा था। जो गांव से अवैध रुप से चरस बनाकर हल्द्वानी ले जा रहा था। उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थना दन्या में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल रविकांत शुक्ला व मनोज कोहली, कांस्टेबल योगेश जोशी शामिल रहे।