For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में प्राइवेट बस खाई में गिरी; ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत, 25 घायल

11:50 AM Dec 11, 2024 IST | CNE DESK
हिमाचल में प्राइवेट बस खाई में गिरी  ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत  25 घायल
Advertisement

Himachal News | हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में आज बुधवार सुबह एक प्राइवेट बस के खाई में गिर गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

SHO आनी पंछी लाल ने बताया कि बस के चालक के अलावा दो अन्य की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 42 लोग सवार थे। सभी घायलों को घटनास्थल से सिविल अस्पताल आनी पहुंचा दिया गया है, जहां पर उपचार चल रहा है। गंभीर रूप से घायल सात व्यक्तियों को 11 लोगों को आईजीएमसी शिमला और रामपुर के लिए रेफर किया गया है। ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। अन्य घायल आनी में उपचाराधीन है। ज्यादातर घायलों को हल्की चोट आई है। सूचना के अनुसार, बस करसोग से आनी की तरफ जा रही थी और सुबह पौने 11 बजे के करीब हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा आनी और शवाड़ के बीच करंथल में पेश आया। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

ड्राइवर की मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क से करीब 120 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मची। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायलों को प्राइवेट वाहन और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय प्रशासन घायलों को 5-5 हजार की फ़ौरी राहत राशि और मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपए की राहत राशि दी गई। मृतक की पहचान ड्राइवर दीनानाथ पुत्र भूतेश्वर गांव बाउरी करसोग जिला मंडी, केशव राम पुत्र कांशी राम गांव टिप्पर आनी जिला कुल्लू और गुलशन पुत्र सुरेश कुमार गांव कटोली तहसील आनी कुल्लू के तौर पर हुई है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आनी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि घायलों के बेहतर उपचार और चिकित्सा सहायता के विभाग को निर्देश दिए गए है।

घायलों की सूची

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में प्रदीप कुमार (25), शारदा देवी (49), संजना (29), यशपाल (42), संजय दत्त (29), धर्मेंद्र (21), राजेश (25), टिकम (30), रोहित (18), अंकित (24), कृष्णा देवी (56), सुनील (19), शशि ठाकुर (30), विक्रम, तारा देवी (22), गरीश कुमार (33), दुशांत (28), मोहित (27), प्रभा देवी (37), नैना देवी (21), शांता कुमार (21), हरीश कुमार (32), केशव (62), चिंता देवी (30), विनोद कुमार, बल दासी (47), राजेंद्र, आरुषि (23), रोशन (45), रविंद्र (26), मानवी (4), मेघना (9 माह), अमिता (30), हेमा देवी (30), लोकेंद्र (32), कृष्णा (32), निमा नंद (30), सुशील (19), अमर सिंह(52), लकी (26), सुनील कुमार (29) घायल हुए है।

Advertisement

Advertisement
×