अल्मोड़ा: अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के लमगड़ा थानांतर्गत पुलिस ने शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को धरा। उसके कब्जे से 4 पेटी अवैध शराब बरामद की। यह देशी शराब है।
मामला गत शनिवार सायं का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लमगड़ा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चौकी मोरनोला क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान भीड़ापानी को जाने वाली सड़क पर राकेश चन्द्र पुत्र काली राम, निवासी ग्राम भुमका, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल को 4 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह शराब अवैध रुप से ले जाई जा रही थी। इन पेटियों में देशी शराब के कुल 192 पव्वे मिले। आरोपी के विरुद्ध थाना लमगड़ा में धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, ललित जोशी व देवराज शामिल रहे।