अल्मोड़ा: अंडे की टोकरी में गांजा ले जाता तस्कर गिरफ्तार
✍️ बरामद गांजे की कीमत 2.20 लाख रुपये से अधिक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का निवासी एक युवा तस्कर को सल्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 2.20 रुपये आंकी गई है। यह शातिर आरोपी धोखा देने के लिए अंडे की टोकरी में गांजा भरकर ले जा रहा था, लेकिन शक होने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सल्ट थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कूपी तिराहे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर एक युवक की तलाशी ली और उसके कब्जे से बांस की एक टोकरी में भरा 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत 2,20,500 रुपये बताई गई है। 24 वर्षीय यह आरोपी युवक इरफान पुत्र जहीर अहमद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना डीलारी के ग्राम तुमड़ियाकला का निवासी है। पुलिस ने बताया कि इस तस्कर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और थाना सल्ट में उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह फेरी लगाकर अंडे बेचने आया था और पहाड़ से अंडे की टोकरी में गांजा भरकर ले जा रहा था। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह व मदन पाल शामिल रहे।