EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: बकरी चुगाने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत

07:51 PM Oct 01, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

✍️ 62 वर्षीय चालक की जहरीले पदार्थ के सेवन से मुत्यु

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई है। वह बकरी चुगाने के लिए जंगल गई थी। उधर दूसरी घटना में कौसानी क्षेत्र के कांटली गांव निवासी एक 62 साल के टैक्सी चालक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीया सरस्वती देवी पत्नी स्व. हरीश सिंह मनराल निवासी शीशाखानी मंगलवार की सुबह बकरियों को लेकर जंगल गई थी। इस दौरान पांव फिसलने से वह असंतुलित हो गई और खाई में गिर गई। जंगल गए अन्य लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। उसे खाई से बाहर निकाला। 108 आपात सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल लाए। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाल कैलश नेगी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लिया। पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका का एक बेटा और दो बेटियां हैं।
टैक्सी चालक की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत

बागेश्वर: जिले के कौसानी क्षेत्र के कांटली गांव निवासी एक 62 साल के टैक्सी चालक ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कौसानी के कांटली गांव निवासी 62 वर्षीय वाहन चालक रतन राम पुत्र सादो राम ने सोमवार की देर शाम घर में ही जहरीला पदार्थ गटक लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। अस्पताल ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया। मंगलवार की सुबह पंचनामा भरने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं सौंपी है। पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया की वह अपनी टैक्सी चलाते थे। मृतक अपने पीछे पांच लड़के, तीन लड़कियां समेत भरा-पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया।

Advertisement

Related News