बागेश्वर: महिला चेतना उपवन में आंचल कैफे शुरू
✍🏾 विधायक, जिला पंचायत सदस्य व डीएम ने संयुक्त रुप से काटा रिबन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: महिला चेतना उपवन में आंचल कैफे प्रारंभ हो गया है। शनिवार को आचार संहिता के लागू होने से पूर्व शुभारंभ किया गया। स्थानीय युवाओं की आय बढ़ेगी और जनता को लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल के प्रयासों से महिला चेतना उपवन में आंचल कैफे का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक पार्वती दास और डीएम ने संयुक्त रूप से किया। डीएम कार्यालय मार्ग पर महिला चेतना उपवन है। जिसे युवाओं की आय से जोड़ने व जनता को इसका लाभ देने के लिए जिलाधिकारी ने इस स्थान पर पीपीपी मोड में आंचल कैफे खोलने का निर्णय लिया था। नेताद्वय ने कहा कि इस तरह के केंद्र खोलने से स्थानीय युवाओं की आर्थिक आय में वृद्धि होगी। सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा ने बताया कि कैफे को पीपीपी मोड में चलाया जा रहा है। यहां पर जनता को उचित कीमत में काफी, दूध, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पादों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्थान पर लोग पारिवारिक पार्टी व विभिन्न उत्सव आयोजित करा सकेंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, पूर्व जिपं अध्यक्ष दीपा आर्या, सुनीता टम्टा, गौरव दास आदि उपस्थित थे।