For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्षाबंधन पर आंचल की सौगात : बिना दाम बढ़ाये, हर पैकेट में मिलेगा अतिरिक्त दूध

12:04 PM Aug 18, 2024 IST | CNE DESK
रक्षाबंधन पर आंचल की सौगात   बिना दाम बढ़ाये  हर पैकेट में मिलेगा अतिरिक्त दूध
रक्षाबंधन पर आंचल की सौगात : बिना दाम बढ़ाये, हर पैकेट में मिलेगा अतिरिक्त दूध
Advertisement

👉 त्योहारी सीजन में नहीं रहेगी दूध की कोई कमी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। रक्षाबंधन पर्व पर दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अब हर पैकेट में 50 से 100 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध की मात्रा बढ़ा दी है। उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए इस अतिरिक्त दूध पर दाम भी नहीं बढ़ाये हैं। यानी पुराने दामों पर ही हर पैकेट में अब अधिक दूध मिल रहा है।

दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को ध्यान में रखते हुये दुग्ध संघ द्वारा अपने दूध में अतिरिक्त मात्रा प्रदान की जा रही है। दूध के दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन दूध की मात्रा हर पैकेट में 500 मिलीलीटर कर दी है। जो कि पूर्व में 450 या 400 मिलीलीटर थी। खोलिया ने बताया कि दुग्ध संघ सहकारी क्षेत्र की संस्था है। जिस पर सरकार का नियंत्रण होता है। उसका अपना एक मानक होता है। जिसके क्रम में सभी आंचल दुग्ध पैकेट में 500 मिलीलीटर दूध पुराने दरों पर ही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की अन्य प्राइवेट बांड से आंचल का कोई सरोकार नहीं वो उपभोक्ता को लूट रही है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पहले टोन्ड 400 मिलीलीटर दिया जा रहा था, जो अब उन्हीं दरों पर 500 मिलीलीटर उपभोक्ता को दिया जा रहा है। इसी प्रकार Standard Milk 450 मिली था, जिसको भी 500 मिली कर दिया है। वहीं फुल क्रीम 450 मिली दिया जा रहा था, जिसको भी अब 500 मि.ली. में दिया जा रहा है। डबल टोन्ड को भी 500 मि.ली. कर दिया गया है, जो अब तक 400 मि.ली. मे दिया जा रहा था।

खोलिया ने बताया कि रक्षा बन्धन के त्योहार पर किसी भी क्षेत्र में दूध कम ना पड़े इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। दुग्ध संघ स्तर पर अतिरिक्त दूध की व्यवस्था कर दी गयी है। मिल्क एटीएम में भी अतिरिक्त दूध रखा जायेगा।

Advertisement


Advertisement
×